जिले में बैंकिंग प्रगति की समीक्षा : DC मुकेश रेपसवाल

by

सीडी रेशो सुधारने व सरकारी योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति के निर्देश

एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में 17 नवंबर को जिला स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (सितंबर 2025 तक) के बैंकिंग क्षेत्र में हुई प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।


उपायुक्त ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक ऋण योजना के अंतर्गत 1932.83 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से जिले ने दूसरी तिमाही तक 842.70 करोड़ रुपये का लक्ष्य पूरा कर 43.60 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने जमा-ऋण अनुपात (सीडी रेशो) में सुधार लाने पर जोर देते हुए भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सहित सभी बैंकों को शाखा स्तर पर विस्तृत विश्लेषण करने तथा समन्वयकों के साथ मासिक समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि चम्बा आकांक्षी जिला है, इसलिए पीएमजेडीवाई, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, अटल पेंशन योजना, आधार सीडिंग, किसान क्रेडिट कार्ड, शिक्षा ऋण आदि सभी संकेतकों में नीति आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करना अनिवार्य है। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि पीएमएसबीवाई केवल 20 रुपये का बीमा है जिसमें अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जा सकता है। साथ ही डॉक्टर वाईएस परमार विद्यार्थी ऋण योजना, महिला सशक्तिकरण ऋण योजना आदि के बारे में लोगों को जागरूक करने पर बल दिया।
उन्होंने सभी बैंकों को अधिक से अधिक जागरूकता शिविर लगाने और ग्रामीण/शहरी आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि आदि सरकारी योजनाओं अंतर्गत प्रायोजित ऋण प्रस्तावों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान एलडीओ आरबीआई आशीष सांगरा ने बैंकों को मासिक शिविरों में डिजिटल साक्षरता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिन बचत खातों में री-केवाईसी लंबित है, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए तथा भारत सरकार की “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” पहल के तहत अनक्लेम्ड डिपॉजिट सही खाताधारकों तक पहुँचाने के लिए सक्रिय प्रयास किए जाएं।
डीडीएम नाबार्ड रोकेश कुमार ने कहा कि कृषि क्षेत्र में वितरित होने वाले ऋण को सही श्रेणी में वर्गीकृत किया जाए ताकि जिले की वास्तविक कृषि स्थिति का सटीक आकलन किया जा सके।
इससे पूर्व अग्रणी जिला प्रबंधक डी.सी. चौहान ने अध्यक्ष महोदय का स्वागत एवं धन्यवाद किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

घुमारवीं में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कला एवं रंगोत्सव का मंत्री धर्मानी ने किया शुभारंभ : विकसित भारत के सपने को साकार करने में स्कूलों और बच्चों की भूमिका होगी अहम – धर्मानी

रोहित भदसाली। बिलासपुर, 6 नवम्बर :  हिमाचल प्रदेश सरकार के नगर शहरी आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने बुधवार को घुमारवीं में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आंगनबाड़ी केंद्र भवनों और स्कूल भवनों के निर्माण में लाई जाए तेजी– DC अपूर्व देवगन

लंबित पड़े निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने को किया निर्देशित चंबा, 21 नवंबर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आकांक्षी ज़िला कार्यक्रम और सीएसआर के तहत निर्मित किया जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र भवनों और स्कूल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एचएएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राज्यपाल से की भेंट

एएम नाथ। शिमला : वर्ष 2024 बैच के दो भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों और वर्ष 2025 बैच के हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के 19 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

धमकी भरी ईमेल के बाद पुलिस मुख्यालय ने आईबी और एनआईए से को लिखा पत्र

 एएम नाथ। शिमला : शिमला में प्रदेश के मुख्य सचिव के दफ्तर और उपायुक्त कार्यालय मंडी को बम से उड़ाने की धमकी भरी ईमेल मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने केंद्रीय एजेंसी को पत्र...
Translate »
error: Content is protected !!