जेल में दो गुटों में भिड़त : दो गैंगगस्टर बुरी तरह से घायल, विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया मामला

by

पटियाला। पंजाब की हाई-प्रोफाइल पटियाला सेंट्रल जेल में मामूली बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें दो गैंगगस्टर बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें सरकारी राजिंदरा अस्पताल में दाखिल कराया गया। जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना त्रिपड़ी पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 10 कैदियों व हवालातियों के खिलाफ हत्या की कोशिश, लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, धमकियां देने की धाराओं में क्रॉस केज दर्ज किया है। बता दें कि इस दौरान दोनों तरफ से एक-दूसरे पर लोहे के सरिये, लोहे की पाइपों व तीखे किए चम्मचों से वार किए गए और ईंट-पत्थर भी बरसाए गए। मामले के जांच अधिकारी थाना त्रिपड़ी से एएसआई हरविंदर सिंह ने बताया कि हमले में गैंगस्टर जतिंदरपाल सिंह और हवालाती जरमनजीत सिंह के सिर पर व टांगों पर काफी चोटें लगी हैं। दोनों सरकारी राजिंदरा अस्पताल में दाखिल हैं।
पुलिस ने मामले में इन पर दर्ज किया मामला : पुलिस ने गैंगस्टर हवालाती जतिंदरपाल सिंह निवासी गांव खांसिया (पटियाला) और उसके गैंग के साथियों हवालाती पवन कुमार, हवालाती रामपाल निवासी ललहोटी खानपुर खुल जिला रोपड़, कैदी लखविंदर सिंह निवासी कुराली और हवालाती जरमनजीत सिंह व इसके गैंग के साथियों जगदीश सिंह निवासी शादीपुर समाना, कर्म सिंह निवासी तख्तगढ़ जिला रोपड़, अशोक कुमार निवासी गढ़बाग, बलजीत सिंह निवासी नूरपुर बेदी रोपड़, सूरत सिंह निवासी मुहतममंगा जिला फाजिल्का के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच जारी है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला : जानकारी के मुताबिक हत्या की कोशिश के मामले में जेल में बंद हवालाती जरमनजीत सिंह निवासी गांव रामपुरा भूत तरनतारन अपने गुट के एक साथी के साथ चक्की की तरफ जा रहा था। वहीं आगे कत्ल केस में जेल में बंद गैंगस्टर हवालाती जतिंदरपाल सिंह निवासी गांव खांसियां जिला पटियाला खड़ा था। पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर जतिंदरपाल सिंह को देखते ही हवालाती जरमनजीत सिंह ने अपने साथी से कहा कि यह तो चला हुआ कारतूस है जिस पर उसका साथी हंस पड़ा। यह सुनते ही गैंगस्टर जतिंदरपाल भड़क गया और उसने आवाज लगाकर अपने गुट के हवालाती पवन कुमार निवासी भादसों (पटियाला) को बुला लिया। पवन कुमार ने आते ही अपने हाथ में पकड़ी लोहे की पाइप से हवालाती जरमनजीत सिंह के सिर पर वार किया। इसी बीच जतिंदरपाल ने एक लोहे का सरिया उठाकर जरमनजीत सिंह की टांग पर मारा और साथी लखवीर सिंह ने भी तीखे किए चम्मच का वार किया। अपना बचाव करते हुए हवालाती जरमनजीत सिंह की उंगली भी कट गई। आरोपी रामपाल ने जरमनजीत सिंह पर तवा उठाकर मारा व उसके साथ मारपीट भी की। वहीं जरमनजीत सिंह के गैंग के साथियों ने भी जतिंदरपाल सिंह व उसके साथियों के साथ बुरी तरह से मारपीट की।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

केजरीवाल एक गिरोह के नेता हैं और केवल गिरोह ही जेल से चलता : दुष्यंत कुमार

नई दिल्ली :  भाजपा ने आम आदमी पार्टी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिस पर कहा गया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से दिल्ली की सरकार चलाएंगे। इस पर भाजपा महासचिव...
article-image
पंजाब

कोर्ट में बम की सूचना से हड़कंप : 4 घंटे तक जिला अदालत में सर्च, प्राथमिक जांच में कुछ संदेहास्पद नहीं

चंडीगढ़ : जिला कोर्ट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस को एक लेटर मिला था, जिसमें कहा गया कि चंडीगढ़ के ज्यूडिशियल कॉम्प्लैक्स में बम रखा गया है। यह बम एक...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज गढ़शंकर में कार्मस व इकनामिकस विभाग ने बैवीनार करवाया

गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज में तेजिंद्र कौर धालीवाल डायरेकटर शिक्षा एसजपीसी, प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह के नेतृत्व कालेज के कार्मस व इकनामिकस विभाग दुारा बिलडिंग लर्निग आर्गेनाईजेशन इन ऐ कंटैपरेरी बिजनस इनवायरमेंट...
article-image
पंजाब

बोपाराय ने देशवासियों को दीवाली, बंदी छोड़ दिवस व विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी

होशियारपुर। आल इंडिया जाट महासभा के पंजाब के इन्चार्ज महासचिव अजायब सिंह बोपाराय की और से समस्त सतलुज ब्यास टाइम्स के समूह स्टाफ को व देशवासियों को दीवाली,बंदी छोड़ दिवस व विश्वकर्मा दिवस की...
Translate »
error: Content is protected !!