ट्रैकटर ट्राली के टायर के नीचे आने से मौत : गुस्साए लोगो ने गढ़शंकर शहर के बंगा चौक में शव रखकर लगाया जाम, पुलिस ने ट्रैकटर चालक व मालिक के खिलाफ किया मामला दर्ज, चालक ग्रिफतार

by

टिप्परों और ट्रैकटर ट्रालियों का सडक़ों से गुजरने का समय तय किया जाए : निमषा महिता
बिना नंबर ट्रैक्टर ट्राली दुारा आगे निकलने पर एकटिवा स्वार को तेजी से कट मारने से एकटिवा स्वार टायर के नीचे आया
गढ़शंकर । गढ़शंकर के गांव बीरमपुर में एक मिट्टी से भरी ओवरलोड ट्रैकटर ट्राली के टायर के नीचे आने से पचास वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जिससे गुस्साए लोगो ने गढ़शंकर में बंगा चौक पर शव रख कर जाम लगा दिया और तीन घंटे जाम के बाद गढ़शंकर पुलिस दुारा ट्रैकटर चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद और चालक को ग्रिफतार करने के बाद जाकर जाम खोला। उल्लेखनीय है कि गत माह भी गढ़शंकर नंगल रोड़ पर ओवरलोड टिप्पर दुारा 21 वर्षीय युवक को कुचल डाला था। इससे पहले भी काफी हदसे हो चुके है।
सुरिंद्र कुमार पुत्र भगत राम निवासी बीरमपुर दुारा पुलिस को दिए ब्यान के मुताविक सुरिंद्र कुमार अपने वाईक पर तो अवतार सिंह पुत्र सोहन लाल(50) अपनी एकटिवा नंबर पीबी-32-यू-0516 पर गढ़शंकर को किसी काम के लिए जा रहे थे। अवतार सिंह ओग एकटिवा पर जा रहा था तो जव सैनियां के डेरे के निकट पहुंचे तो अवतार सिंह जैसे एकटिवा पर आगे निकलने लगा तो ट्रैक्टर ट्राली ने तेज गति व लापरवाही से कट मारा। जिससे अवतार सिंह ट्राली के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। जिससे गुस्साए गांव वासियों ने गढ़शंकर पहुंच कर बंंगा चौक पर शव रख कर जाम लगा दिया और ट्रैकटर ट्राली के चालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर ग्रिफतार करने की मांग करने लगे। इस दौरान भाजपा की हलका गढ़शंकर की इंचार्ज निमषा महिता ने जाम दौरान पुलिस को कड़े तेवरों में कहा कि गढ़शंकर सडक़ों की पर ओवरलोड टिप्पर व ट्रैकटर ट्राली मौत का साया बन कर घूम रहे है। हर बार हादसे होने के बाद लोगो दुारा जाम लगाए जाने के बाद ही कार्रवाई होती है। उन्होंने कहा कि इस साल में आधा दर्जन से ज्यादा लोगो की जान इन टिप्परों और ट्रैकटर ट्रालियों दुारा किए हादसों में जा चुकी है। इसलिए इनका सडक़ों से गुजरने का समय तय किया जाए और गढ़शंकर नंगल रोड़ पर शाहपुर के निकट कोई ऐसा प्रबंध किया जाए कि अगर बीत से कोई गाड़ी अैंमरजेंसी में आती है तो उसे वहां से निकालने जा सके। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने इस और कदम नहीं उठाए तो कड़ा संघर्ष किया जाएगा। इस समय कामरेड दर्शन सिंह मट्टू , काग्रेस नेता पंकज कृपाल, सीपीएम नेता गुरनेक भज्जल, बीबी सुभाष मट्टू के ईलावा अन्य समाज सेवी व कर्मचारी संगठनों के नेताओ ने पहुंच कर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों व टिप्परों को कंट्रोल ना करने के लिए पुलिस प्रशासन के लापरवाही वाले रवैया को जिम्मवार ठहराया और भारी वाहनों के सडक़ों से गुजरने का समय तय करने की मांग की। पुलिस दुारा बिना नंबरी ट्रैक्टर ट्राली को जबत कर उसके चालक जसविंदर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी चक्कफुल्लू व ट्रैक्टर ट्राली के मालिक गुरविंदर सिंह लब्बो पुत्र अजीत सिंह निवासी महिताबपुर थाना गढ़शंकर के खिलाफ धारा 304 तहत मामला दर्ज करने के बाद लोगो ने जाम खोला।
डीएसपी गढ़शंकर दलजीत सिंह खख : मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव वारिसों को सौंप दिया गया है। धारा 304 तहत मामला दर्ज कर ट्रैकटर चालक ग्रिफतार कर लिया गया है और मालिक की ग्रिफतारी के लिए रेड की जा रही है। ट्रैफिक पूरी तरह खुल गई है। किसी भी यातायात नियमों की उलंघना करने वाले ट्रैकटर ट्रालियों वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

You may also like

पंजाब , हिमाचल प्रदेश

एचआरटीसी की दुर्दशा नहीं आलाकमान की इमेज है सरकार की प्राथमिकता : जयराम ठाकुर

हर दिन हास्यास्पद फैसले करवा रहे हैं प्रदेश की सरकार की फजीहत ,  टैगोर वनस्थली पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में बोले नेता प्रतिपक्ष युवाओं पर है विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने का...
पंजाब

कोहरे के कारण हुआ फिरोजपुर में हादसा, 1 महिला की मौत, कई लोग घायल

फिरोजपुर   : फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर काेहरे के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कोहरे के कारण ओवरटेक कर रही एक ऑल्टो कार पंजाब रोडवेज की बस से टकरा गई। इस...
पंजाब

सांसद रवनीत बिट्टू ने यह कदम खुद को मिल रही सुरक्षा और सुविधाओं की रक्षा के लिए उठाया -बाजवा

चंडीगढ़  : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बडिंग पहले ही सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के पार्टी छोड़ने पर नाराजगी जता चुके हैं। अब विपक्षी नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू...
समाचार , हिमाचल प्रदेश

विकसित भारत का ब्लू प्रिंट है भाजपा का संकल्प पत्र – गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के सशक्तिकरण का की चाबी है भाजपा का संकल्प पत्र : जयराम ठाकुर

भारत के 140 करोड़ लोगों की आकक्षाओं का प्रतिबिंब है भाजपा का संकल्प पत्र एएम नाथ। मण्डी/ बालीचौकी :   पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प...
error: Content is protected !!