कसौली : कोटबेजा पंचायत के जामली गांव में पति की ओर से अपनी पत्नी की हत्या कर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। दोनों मृतक उत्तराखंड के जिला चंपावत के रहने वाले थे।
पुलिस के अनुसार मृतक तारा सिंह (50) अपनी पत्नी वनीता(20) के साथ जामली गांव में अक्तूबर 2023 से खेतीबाड़ी का काम करते थे। आरोपी तारा सिंह ने किसी बात पर अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मामले की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है।