नूरपुर पुलिस की नशा माफिया के खिलाफ एक और सफलता
एएम नाथ। नूरपुर : पुलिस जिला नूरपुर द्धारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ बडी कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना डमटाल के अधीन मुकाम नजदीक हिल टॉप मन्दिर डमटाल में गश्त के दौरान गुरप्रीत कौर उर्फ गोगा पत्नी मलकीत निवासी गांव सांगोवाल डा0 विलगा त0 फिल्लौर जिला जालधंर पंजाब से 10.49 ग्राम हैरोईन/चिटटा बरामद करने में सफलता हासिल की है । जिस पर उपरोक्त आरोपिया के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में अभियोग अधीन धारा 21-61-85 ND&PS ACT पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त अभियोग में आरोपिया को नियमानुसार गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
