डलहौजी में बिछी बर्फ की सफेद : जमकर नाचे टूरिस्ट

by

 डलहौजी : नए साल के पहले ही दिन, चंबा ज़िले का मशहूर टूरिस्ट शहर डलहौजी पहली बर्फबारी के बाद गुलजार हो गया। पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई, जबकि बर्फ से ढके देवदार और दूसरे पेड़ क्रिसमस ट्री जैसे मनमोहक लग रहे थे।

इस खूबसूरत नजारे ने डलहौजी को टूरिस्टों के लिए और भी आकर्षक बना दिया है। नए साल का जश्न मनाने डलहौजी आए टूरिस्ट बेसब्री से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही बर्फ गिरनी शुरू हुई, टूरिस्ट डैनकुंड और लक्कड़ मंडी जैसी ऊंची जगहों पर पहुंच गए और लाइव बर्फबारी का खूब मजा लिया।

टूरिस्टों ने नाच-गाकर अपनी खुशी ज़ाहिर की और कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि नए साल के पहले ही दिन डलहौज़ी में बर्फ़बारी देखने को मिलेगी। खुद को खुशकिस्मत बताते हुए टूरिस्टों ने कहा कि यह उनकी जिंदगी का एक यादगार पल बन गया है। हालांकि बर्फबारी बहुत ज्यादा नहीं हुई, लेकिन पहली बार बर्फ़ देखने वाले टूरिस्टों के लिए यह अनुभव बहुत खास था।

चंडीगढ़ की एक टूरिस्ट अवंतिका ने बताया कि हम वापस जाने वाले थे क्योंकि अब बर्फ़बारी हो रही थी, लेकिन हमने रिस्क लिया और यहां आए और अचानक बर्फ़ गिरनी शुरू हो गई। यह बहुत बढ़िया है। पंजाब की एक और टूरिस्ट ममता ने कहा कि हम तीन दिन घूमने के बाद वापस जा रहे थे, लेकिन हमने बर्फ देखी और यहीं लौट आए। हम बहुत एन्जॉय कर रहे हैं और यह पहली बार है जब मैं लाइव बर्फबारी देख रही हूं।

बता दें इस बर्फबारी से डलहौजी और चंबा जिले के दूसरे टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर टूरिस्टों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है और इससे होटल मालिकों, टैक्सी ऑपरेटरों और टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोकल बिज़नेस को सीधा फायदा होगा। यह बर्फबारी किसानों और बागवानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी। कुल मिलाकर साल की पहली बर्फबारी ने एक बार फिर डलहौजी को टूरिस्टों का पसंदीदा डेस्टिनेशन बना दिया है और नए साल की शुरुआत को यादगार बना दिया है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जीएसआई ने सौंपी मंडी के आपदा प्रभावित स्थानों की सर्वे रिपोर्ट : डीसी अरिंदम चौधरी ने कहा रिपोर्ट के आधार किए जाएंगे प्रोटेक्शन कार्य, आधुनिक तकनीक का होगा इस्तेमाल

विभागों को एक हफ्ते में प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश मंडी, 30 नवंबर। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया-जीएसआई) की टीम ने मंडी जिले में बरसात में विभिन्न जगहों पर बड़े पैमाने पर...
article-image
पंजाब

सी.एम दी योगशाला’ के अंतर्गत होशियारपुर में अलग-अलग स्थानों पर लग रही हैं योग कक्षाएं: DC कोमल मित्तल

डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को योग क्लासिज में भाग लेन के लिए किया प्रेरित,, प्रशिक्षित योग शिक्षकों की ओर से रोजाना अलग-अलग सत्रों में दी जा ही है नि:शुल्क योग ट्रेनिंग – लोग फोन...
article-image
पंजाब

विधान सभा सत्रों का कामकाज पूर्ण तौर पर डिजिटल और पेपरलैस तरीके से हो रहा : पंजाब विधान सभा के समूचे कामकाज को कागज़ रहित – स्पीकर संधवां

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा में पहली बार लागू किये नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन प्रोजैक्ट सम्बन्धी जानकारी हासिल करने के लिए पंजाब के दौरे पर आए कर्नाटक विधान सभा स्पीकर के नेतृत्व वाले शिष्टमंडल ने आज...
article-image
पंजाब , समाचार

आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों मुताबिक कम से कम 26 हजार मेहनताना दिया जाये : मांगे नहीं मानी तो संघर्ष और तेज किया जायेगा – आंगनवाड़ी मुलाजम यूनियन (सीटू)

नवांशहर। आल इंडिया फेडरेशन आफ आंगनवाड़ी वर्कर्स हेल्पर्स द्वारा जिला स्तर पर अपनी मांगों के लेकर रोष प्रदर्शन करने के आह्वान के तहत आंगनवाड़ी मुलाजम यूनियन(सीटू ) पंजाब द्वारा जिला शहीद भगत सिंह नगर...
Translate »
error: Content is protected !!