डल्लेवाल की बिगड़ी तबीयत : किडनी-लिवर हुए कमजोर; हार्ट अटैक का बढ़ा खतरा

by
संगरूर : खनौरी बॉर्डर पर किसानी मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत वीरवार को 17वें दिन भी जारी रहा।  डल्लेवाल की लगातार नाजुक होती सेहत के मद्देनजर किसान संगठनों को डर है कि कभी भी केंद्र सरकार के साथ मिलकर पंजाब या हरियाणा सरकार खनौरी बॉर्डर पर दबिश दे सकते हैं व किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को उठा सकते है।
महिलाएं भी कर रही हैं पहरेदारी :  ऐसे में खनौरी बॉर्डर पर किसानों, महिलाओं व नौजवानों को दिन-रात कड़ी चौकसी बरतने का आह्वान किया गया है। डल्लेवाल की पहरेदारी में चार स्तर की सिक्योरिटी रखी है, जिससे आगे जाने की किसी को भी इजाजत नहीं है। केवल संगठन के सीनियर नेता ही डल्लेवाल तक पहुंच सकते हैं। वहीं, बुधवार रात्रि से लगातार महिलाओं को भी रात के समय ना सोकर डल्लेवाल के लिए पहरेदारी पर रखा गया। सभी ने रातें जाग कर गुजारी।
बिना सहमति डल्लेवाल से मिलने की इजाजत नहीं :   खनौरी बॉर्डर पर बाकायदा जगजीत सिंह डल्लेवाल तक पहुंचने वाले सभी रास्तों को किसान वॉलंटियरों द्वारा सील रखा जाता है व यहां पहुंचने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ करके संगठन के आलानेताओं को जानकारी दी जाती है। वॉकी-टॉकी व मोबाइल फोन से संपर्क किया जाता है।
उनकी सहमति के बाद ही किसी को आगे जाने दिया जा रहा है। अगर कोई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, तो उसे भी वाहन या अधिक फोर्स लेकर आगे जाने की इजाजत नहीं। कड़ी सर्दी में दर्जनों किसान हाथों में लाठियां लेकर पहरा देते हैं व सर्दी से बचाव के लिए आग सेकते दिखाई दे रहे हैं।
बुधवार रात्रि मंच पर भारतीय किसान यूनियन सिद्धपुर के महासचिव काका सिंह कोटड़ा ने स्पष्ट तौर पर एलान किया कि जैसे-जैसे जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत आगे बढ़ रहा है व उनकी हालत नाजुक स्थिति में पहुंच रही है। वैसे ही किसी भी समय सरकार द्वारा डल्लेवाल को उठाने का प्रयास किया जा सकता है। जैसा की 25 नवंबर की रात को हुआ था।
डॉक्टरों को डल्लेवाल का नहीं करने दिया गया चेकअप  :  ऐसा दोबारा ना हो इसके लिए हर किसान की जिम्मेदारी है कि वह पूरी गंभीरता से चौकसी करे व किसी भी अनजान व्यक्ति को जगजीत सिंह डल्लेवाल तक पहुंचने ना दिया जाए। जगजीत सिंह डल्लेवाल का कहना है कि किसानी मांगों को लेकर उनके द्वारा अनशन का यह फैसला अटल है व वह अपने अनशन पर डटे हुए हैं, लेकिन अब उनकी चौकसी करने की जिम्मेदारी किसानों पर है।
गौर हो कि बुधवार को सरकारी अस्पताल समाना से आई डॉक्टर की टीम को अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक न करने के कारण किसान नेता जगदीश सिंह डल्लेवाल का चेकअप करने से रोक दिया गया था, जिसके चलते डॉक्टरों की टीम ने वीरवार तक का समय मांगा था। ऐसे में अगर आज भी सरकारी डॉक्टरों की टीम द्वारा रिपोर्ट सार्वजनिक ना की गई तो उन्हें चेकअप करने की इजाजत किसान संगठन द्वारा नहीं दी जाएगी।
खनौरी बॉर्डर पर तैनात डॉ. सवैमान की टीम द्वारा लगातार जगजीत सिंह डल्लेवाल का चेकअप किया जा रहा है व उनकी सेहत की निगरानी के लिए बाकायदा मॉनिटर लगाए गए हैं। उन्होंने शंका जाहिर की है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्थिति लगातार खराब हो रही है, जिन्हें इलाज की सख्त जरूरत है, लेकिन जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा किसी भी प्रकार की दवा लेने से साफ तौर पर इनकार किया गया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

टैंकर से शाहपुर घाटे में चिकनाहट वाला पदार्थ गिरा कर ट्रैफिक को बाधित करने के आरोप में चालक के खिलाफ मामला दर्ज

 गढ़शंकर – सड़क पर गाड़ी खड़ी कर ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में गढ़शंकर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस द्वारा दर्ज मामले के अनुसार एएसआई बलबीर सिंह...
article-image
पंजाब , हरियाणा

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और एसपी अम्बाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की रखी मांग : मुख्यमंत्री मान को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष वडिंग ने पत्र लिख कर की मांग

चंडीगढ़ : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सीएम भगवंत सिंह मान काे पत्र लिखा हैं, जिसमें उन्हाेंने मांग की हैं, कि पंजाब की सीमा के अंदर हरियाणा पुलिस की कार्रवाई के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

’प्लास्टिक मुक्त मंदिर’ डीसी ने लॉंच किया प्रोजेक्ट : कांगड़ा के डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने श्री चामुंडा नन्दिकेरूवर धाम में मंदिरों के लिए फूलों की नर्सरी और फूलों की खेती परियोजना का शुभारंभ

धर्मशाला, 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर आज सोमवार को उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने श्री चामुंडा माता मंदिर से ‘प्लास्टिक मुक्त मंदिर’ प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इसके तहत उन्होंने आज...
पंजाब

घर में गाडर के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या की

गढ़शंकर -गढ़शंकर के गांव बोड़ा में एक व्यक्ति ने के चलते घर के कमरे में गाडर से फंदा लगाकर आपनी जीवन आत्महत्या कर ली। मनी कुमार(29 वर्ष) पुत्र हेम राज निवासी बोड़ा ने किसी...
Translate »
error: Content is protected !!