डिप्टी कमिश्नर की ओर से लोगों को नाइट कफ्र्यू का मुकम्मल पालन करने की अपील

by

रात के कफ्र्यू के दौरान जरुरी सेवाएं रहेंगी जारी
लोग कफ्र्यू व कोरोना संबंधी हिदायतों का उल्लंघन न करें: एस.एस.पी
54 सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जारी, 35 हजार से अधिक डोजें लगी
होशियारपुर : जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने लोगों को रात के कफ्र्यू का पूरी तरह से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जिले में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू अगले आदेशों तक जारी रहेगा।
बढ़ रहे कोविड केसों संबंधी डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन में किसी किस्म की लापरवाही नहीं अपनानी चाहिए। उन्होंने बताया कि कफ्र्यू के आदेश जरुरी सेवाएं, जैसे कि मैडिकल, खान-पान की वस्तुओं, ढुलाई, नेशनल हाइवे पर भारी वाहनों व जो फैक्ट्रियां 24 घंटे शिफ्टों में काम करती है, पर लागू नहीं होंगे।
इस दौरान जिला पुलिस प्रमुख नवजोत सिंह माहल ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना से बचने के लिए सभी सावधानियां अपनाएं। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से इस संबंधी लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ उल्लंघन करने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 18 मार्च को मास्क पहनने का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के 392 चालान किए गए। उन्होंने बताया कि रात 9 बजे से सांय 5 बजे तक शुरु हुए कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अलग-अलग थानों में आई.पी.सी की धारा 188 के अंतर्गत 11 मुकद्दमे दर्ज किए गए हैं।
नवजोत सिंह माहल ने लोगों को अपील की कि कोविड-19 वायर से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य पहना जाए व एक दूसरे से बनती दूरी को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि 1 मार्च से लेकर अब तक मास्क न पहनने के करीब 2300 चालान व कफ्र्यू का उल्लंघन करने के 20 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से ही कोविड के दोबारा फैलाव को मिशन फतेह के अंतर्गत असरदार ढंग से रोका जा सकता है।
35 हजार से अधिक डोजे लगीं, डिप्टी कमिश्नर की ओर से योग्य लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील
जिले में चल रही कोविड वैक्सीनेशन संबंधी डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने बताया कि अब तक अलग-अलग लाभार्थियों को 35 हजार से अधिक डोजें लग चुकी है व जिले में रोजाना 3 हजार से अधिक डोजें लगाई जा रही हैं। उन्होंने लोगों को अपील की कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोग व 45 से 59 वर्ष तक वे लोग, जो अलग-अलग बीमारियों से ग्रस्त हैं, अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में जाकर नि:शुल्क टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 54 सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है, जिनमें सिविल अस्पताल होशियारपुर, पुलिस लाइन अस्पताल, नहर कालोनी डिस्पेंसरी, शहरी स्वास्थ्य केंद्र पुरहीरां व अस्लामाबाद भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से मंड मंडेर, नसराला, चब्बेवाल, महिलांवाली, फुगलाना, गढ़दीवाला, हरियाना, बाड़ीयां कलां, जेजों, बागपुर, जनौड़ी, मियाणी, कंधाला शेखां, भंगाला, बहिबल मंझ, बिंजो, पधराणा, रामपुर बिलड़ों, बी.बी.एम.बी अस्पताल तलवाड़ा, ई.एस.आई अस्पताल होशियापुर, सूसां, बडला, खुणखुण, घोगरा, बुल्लोवाल, दतारपुर, जल्लोवाल आदि केंद्रों में नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है।
होशियारपुर के सिविल अस्पताल, पुलिस लाइन अस्पताल, नहर कालोनी डिस्पेंसरी व शहरी स्वास्थ्य केंद्र पुरहीरां में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है। शहरी स्वास्थ्य केंद्र अस्लामाबाद में कोवैक्सीन लगाई जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

9 र्बोड आफ डायरेकटरज जाएगे चुने, 18 अगस्त को होगे नामांकन पत्र दाखिल : दी होशियारपुर केंद्री सहिकारी बैंक लिमटिड होशियारपुर के र्बोड आफ डायरेटरज का चुनाव 29 अगस्त को

होशियारपुर। दी होशियारपुर केंद्री सहिकारी बैंक लिमटिड होशियारपुर के बोर्ड आफ डायरैकटरज के 9 डायरकैटरज का चुनाव 29 अगस्त, 2022 को होगा। जिसके लिए चुनाव प्रक्रिया का जारी कर दिया गया। जिसके तहत मैंबर...
article-image
पंजाब

पंजाब की शिक्षा नीति बनाने की बजाय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की दिशा में कदम बढ़ाने का कड़ा विरोध : निजीकरण, केंद्रीकरण और अलगाववाद के पक्ष में शिक्षा नीति लागू करने का पुरजोर विरोध होगा – डीटीएफ

एससीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के संबंध में लेखन हेतु अनुरोध गरशंकर, 29 दिसंबर : पंजाब राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के...
article-image
पंजाब

मजदूरों से भरी जीप पलटने से दर्जन मजदूर घायल, उत्तर प्रदेश से हिमाचल प्रदेश आ रहे

गढ़शंकर – उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से मजदूरों को हिमाचल प्रदेश के संतोषगढ़ ऊना के लिए लेकर आ रही महिंद्रा पिकअप जीप गढ़शंकर के निकट सड़क के साथ सटी पुलिया के साथ टकरा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी 3 ड्रोन व 540 ग्राम हेरोइन की बरामद

चंडीगढ़, 17 नवंबर :  सीमा पार से होने वाली ड्रोन घुसपैठ को असफल बनाते हुए बीएसएफ ने तीन पाकिस्तानी ड्रोन व हेरोइन की खेप बरामद की है।  बीएसएफ प्रवक्ता ने रविवार सुबह बताया कि...
Translate »
error: Content is protected !!