डिप्टी कमिश्नर की ओर से लोगों को नाइट कफ्र्यू का मुकम्मल पालन करने की अपील

by

रात के कफ्र्यू के दौरान जरुरी सेवाएं रहेंगी जारी
लोग कफ्र्यू व कोरोना संबंधी हिदायतों का उल्लंघन न करें: एस.एस.पी
54 सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण जारी, 35 हजार से अधिक डोजें लगी
होशियारपुर : जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने लोगों को रात के कफ्र्यू का पूरी तरह से पालन करने की अपील करते हुए कहा कि जिले में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू अगले आदेशों तक जारी रहेगा।
बढ़ रहे कोविड केसों संबंधी डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि लोगों को कोरोना वायरस से संबंधित सभी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन में किसी किस्म की लापरवाही नहीं अपनानी चाहिए। उन्होंने बताया कि कफ्र्यू के आदेश जरुरी सेवाएं, जैसे कि मैडिकल, खान-पान की वस्तुओं, ढुलाई, नेशनल हाइवे पर भारी वाहनों व जो फैक्ट्रियां 24 घंटे शिफ्टों में काम करती है, पर लागू नहीं होंगे।
इस दौरान जिला पुलिस प्रमुख नवजोत सिंह माहल ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना से बचने के लिए सभी सावधानियां अपनाएं। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से इस संबंधी लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ उल्लंघन करने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 18 मार्च को मास्क पहनने का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के 392 चालान किए गए। उन्होंने बताया कि रात 9 बजे से सांय 5 बजे तक शुरु हुए कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अलग-अलग थानों में आई.पी.सी की धारा 188 के अंतर्गत 11 मुकद्दमे दर्ज किए गए हैं।
नवजोत सिंह माहल ने लोगों को अपील की कि कोविड-19 वायर से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य पहना जाए व एक दूसरे से बनती दूरी को यकीनी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि 1 मार्च से लेकर अब तक मास्क न पहनने के करीब 2300 चालान व कफ्र्यू का उल्लंघन करने के 20 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से ही कोविड के दोबारा फैलाव को मिशन फतेह के अंतर्गत असरदार ढंग से रोका जा सकता है।
35 हजार से अधिक डोजे लगीं, डिप्टी कमिश्नर की ओर से योग्य लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील
जिले में चल रही कोविड वैक्सीनेशन संबंधी डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने बताया कि अब तक अलग-अलग लाभार्थियों को 35 हजार से अधिक डोजें लग चुकी है व जिले में रोजाना 3 हजार से अधिक डोजें लगाई जा रही हैं। उन्होंने लोगों को अपील की कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोग व 45 से 59 वर्ष तक वे लोग, जो अलग-अलग बीमारियों से ग्रस्त हैं, अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में जाकर नि:शुल्क टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 54 सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है, जिनमें सिविल अस्पताल होशियारपुर, पुलिस लाइन अस्पताल, नहर कालोनी डिस्पेंसरी, शहरी स्वास्थ्य केंद्र पुरहीरां व अस्लामाबाद भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से मंड मंडेर, नसराला, चब्बेवाल, महिलांवाली, फुगलाना, गढ़दीवाला, हरियाना, बाड़ीयां कलां, जेजों, बागपुर, जनौड़ी, मियाणी, कंधाला शेखां, भंगाला, बहिबल मंझ, बिंजो, पधराणा, रामपुर बिलड़ों, बी.बी.एम.बी अस्पताल तलवाड़ा, ई.एस.आई अस्पताल होशियापुर, सूसां, बडला, खुणखुण, घोगरा, बुल्लोवाल, दतारपुर, जल्लोवाल आदि केंद्रों में नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है।
होशियारपुर के सिविल अस्पताल, पुलिस लाइन अस्पताल, नहर कालोनी डिस्पेंसरी व शहरी स्वास्थ्य केंद्र पुरहीरां में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है। शहरी स्वास्थ्य केंद्र अस्लामाबाद में कोवैक्सीन लगाई जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

तपस्थल श्री खुरालगढ़ साहिब में श्री गुरु रविदास जी के श्री खुरालगढ़ साहिब के आगमन सबंधी 17 अगस्त को आगमन दिवस मनाया जायेगा :  भाई केवल सिंह

श्री गुरु रविदास महाराज जी के 650वें प्रकाश पर्व शताब्दी समागमों को लेकर बैठक गढ़शंकर :  श्री गुरु रविदास महाराज जी के ऐतिहासिक तपस्थल श्री खुरालगढ़ साहिब में श्री गुरु रविदास जी के 650वां...
article-image
पंजाब

*डेरा बापू गंगा दास महाराज जी माहिलपुर में श्री मद भागवत कथा निरंतर का समापन श्रद्धा भाव से हुआ*

श्री मद भागवत कथा के समापन पर संत महापुरुष भारी गिनती में शामिल हुए * कथा व्यास श्री अतुल कृष्ण शास्त्री किया ओर से संगतों को पूरा सप्ताह कथा से निहाल किया * इस...
article-image
पंजाब

Religious ceremony organized

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Dec.25 :   Sant Baba Ramesh Singh Ji organized a simple but impressive religious program with the help of all Sangats, in which especially Sant Mahapurah  participated and delighted the Sangats with Gurbani Kirtan...
article-image
पंजाब

57 शख्सियतें विभिन्न क्षेत्रों में बढिय़ा कारगुज़ारी के लिए सम्मानित चार झाँकियों ने की अलग-अलग पेशकारी जि़ला प्रशासन द्वारा कैबिनेट मंत्री को सम्मान चिह्न भेंट

होशियारपुर, 26 जनवरी :  72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर स्थानीय पुलिस लाईन ग्राउंड में हुए जि़ला स्तरीय समागम के दौरान तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कोविड-19 के संकट वाले समय के...
Translate »
error: Content is protected !!