डिप्टी कमिश्नर ने कोविड संबंधी दी गई बेहतरीन सेवाओं के लिए जी.एम जिला उद्योग केंद्र व ड्रग इंस्पेक्टर को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

by

दोनों अधिकारियों ने जिले में कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन की सुचारु सप्लाई के लिए निभाई अहम भूमिका
जी.एम उद्योग केंद्र अरुण कुमार व ड्रग इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह ने डिप्टी कमिश्नर की ओर से की गई हौंसला आफजाई के लिए जताया आभार
भविष्य में भी पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे दी गई जिम्मेदारी
होशियारपुर: डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने आज कोविड महांमारी के मुश्किल दौर में जिले में आक्सीजन की निर्विघ्न व सुचारु सप्लाई को यकीनी बनाने के लिए जिला उद्योग केंद्र के जी.एम अरुण कुमार व ड्रग इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दोनों ही अधिकारियों ने जिला प्रशासन की ओर से दी गई कोविड संबंधी अपनी डयूटी को पूरी तनदेही से निभाया, जिसके चलते जिले में आक्सीजन सप्लाई को लेकर कभी कोई कमी नहीं आई।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जी.एम जिला उद्योग केंद्र अरुण कुमार ने उद्योगों में प्रयोग होने वाली मैडिकल आक्सीजन को कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध करवाने में बेहतरीन भूमिका निभाई है और स्वास्थ्य विभाग को समय -समय पर आक्सीजन मुहैया करवाई है। इसके अलावा ड्रग इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह ने नाइट ड्यूटी कर आक्सीजन की अस्पतालों की जरुरत के हिसाब से सप्लाई को यकीनी बनाया। देर रात आक्सीजन के टैंकरों से आक्सीजन लोडिंग व अनलोडिंग को सुचारु तरीसे से करवाने के अलावा अलग-अलग स्त्रोतों से आक्सीजन उपलब्ध करवाना, जो मरीज घरों में आक्सीजन ले रहे हैं, उन तक सप्लाई पहुंचानी, एबुलेंस में आक्सीजन की सप्लाई यकीनी बनाने के अलावा कई अहम जिम्मेदारियां निभाई है।
अपनीत रियात ने कहा कि वे उम्मीद करती हैं कि भविष्य में भी यह अधिकारी इसी जिम्मेदारी व लगन के साथ अपनी ड्यूटी निभाते रहेंगे। दोनों ही अधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर की ओर से की गई हौंसला आफजाई के उनका धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी प्रशासन की ओर से दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे। गौरतलब है कि डिप्टी कमिश्नर की ओर से कुछ दिन पहले ड्रग इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह, जिनको आक्सीजन सप्लाई संबंधी जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था, को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

तीन ओर से घिरा पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा : ED की एंट्री, घर के टाइल्स में भी छिपा रखे थे राज

परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उसकी अग्रिम जमानत याचिका भोपाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने खारिज कर दी है. गुरुवार ही सौरभ ने अपने वकील राकेश पाराशर के...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मणि महेश कुदरती आपदा से सकुशल लौटे लोगों ने खन्ना को सुनाई व्यथा

होशियरपुर :  मणि महेश यात्रा में आयी कुदरती आपदा से सकुशल लौटे भिखी पिंड के केशव, होशियारपुर के धैर्य, कुणाल एवं मोहित ने पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना से मुलाकात की और उन्हें मणि...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस ने परिवार के हितों लिए उड़ाई भारतीय संविधान के धज्जियां – “कांस्टीट्यूशन ऑफ़ इंडिया” को “कांस्टिट्यूशन ऑफ़ इंदिरा” बनाने वाले अब दे रहे हैं संविधान की दुहाई: जयराम ठाकुर

अपने विपक्षियों की सरकार गिराने के लिए कांग्रेस ने 90 बार किया धारा 356 का दुरुपयोग बाबा साहब के अपमान के लिए पूरे देश से माफ़ी मांगे कांग्रेस के सभी नेता एएम नाथ। मंडी ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने मंडी, कुल्लू और किन्नौर में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की

प्रभावित परिवारों के लिए त्वरित राहत और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के दिए निर्देश एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला मंडी, कुल्लू और किन्नौर में लगातार भारी बारिश...
Translate »
error: Content is protected !!