डिप्टी कमिश्नर ने रोजगार के क्षेत्र में बेहतरीन कारगुजारी करने पर जिला रोजगार ब्यूरो के प्लेसमेंट अधिकारी व कैरियर काउंसलर को किया सम्मानित

by

सम्मान के तौर पर दोनों अधिकारियों को होशियारपुर के प्रतिष्ठित सर्विसेज क्लब की दी मानद सदस्यता
होशियारपुर: डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कोविड की मुश्किल घड़ी में रोजगार के क्षेत्र में बेहतरीन कारगुजारी से होशियारपुर का नाम प्रदेश भर में रोशन करने के लिए जिला रोजगार ब्यूरो के प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद व कैरियर काउंसलर आदित्य राणा को सम्मानित किया। सम्मान के तौर पर उन्होंने दोनों अधिकारियों को प्रशंसा पत्र व जिले के प्रतिष्ठित सर्विसेज क्लब की मानद सदस्यता दी।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला रोजगार ब्यूरो में तैनात दोनों अधिकारियों ने असाधारण सेवाएं देते हुए जिला रोजगार ब्यूरो को न सिर्फ प्रदेश में अहम स्थान दिलाया है बल्कि जिले के अनेक जरुरतमंदों को रोजगार दिलवा कर उनका जीवन बदला है। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों ने जरुरतमंद महिलाओं को ई-रिक्शा देने, वुड इन-ले वर्क के कलाकारों के लिए आई.ई.सी गतिविधियां करवाने, नौ ब्लाक स्तरीय रोजगार मेले आयोजित करने, दिव्यांगजन के लिए उड़ान नाम से विशेष रोजगार मेला आयोजित करने, डी.बी.ई.ई आनलाइन नाम से प्रदेश का पहला आनलाइन रोजगार एप शुरु करने, प्रोजैक्ट मिस्टर क्लीन जैसी अन्य कई महत्वपूर्ण गतिविधियों को अंजाम देने में अहम योगदान दिया है।
अपनीत रियात ने कहा कि रोजगार सृजन में प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद व कैरियर काउंसलर आदित्य राणा की दूरदर्शी सोच, ईमानदारी व समर्पण भावना अन्य सभी के लिए प्रेरणा ोत है। उन्होंने दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे भविष्य में भी पंजाब के नौजवानों के उत्थान के लिए इसी तरह सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे। इस दौरान प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद व कैरियर काउंसलर आदित्य राणा ने डिप्टी कमिश्नर की ओर से की गई हौंसला आफजाई के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वे भविष्य में भी पूर्ण समर्पण व लगन के साथ विभाग की ओर से दी गई जिम्मेदारियों को निभाते रहेेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

हादसे में घायल व्यक्ति को दी जाएगी दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता: ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने घटनास्थल का दौरा कर लिया स्थिति का जायजा होशियारपुर: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने आज कमेटी बाजार होशियारपुर का दौरा करते हुए उस घटना स्थल का जाजया लिया जहां पिछले...
article-image
पंजाब

78th Independence Day celebrated at

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/ August 19 Independence day celebration Program were Managed and organised by President Kulvant Rai Joshi and all others management committee members at Shri Durga temple Melbourne, Australia. On this Occasion every person...
article-image
पंजाब

नकली विजिलेंस डीएसपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खन्ना :  खन्ना पुलिस ने एक नकली विजिलेंस डीएसपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रमनदीप सिंह निवासी आहलूवालिया मोहल्ला खन्ना के तौर पर हुई। आरोपी कई सालों से नकली डीएसपी बनकर लोगों...
article-image
पंजाब

अमित कुमार जांगड़ा को प्रदेश कोर ग्रुप सदस्य बीआईसी नियुक्त

गढ़शंकर।  पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, पी. के. भारद्वाज और उनकी टीम द्वारा अमित कुमार जांगड़ा को प्रदेश कोर ग्रुप सदस्य बीआईसी नियुक्त किया है। इसके साथ ही, जांगड़ा जीएमपी संयोजक, श्री फतेहगढ़ साहिब...
Translate »
error: Content is protected !!