डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी का अपने पैतृक गांव रोड़ी पहुंचने पर ढोल धमाके के साथ स्वागत

by

कंडी नहर में जल्द पहुंचेगा पानी : स. रोड़ी
गढ़शंकर/पोजेवाल, 10 जुलाई
बलाचौर के साथ लगते गढ़शंकर विधानसभा हलके के विधायक जय किशन रोड़ी के डिप्टी स्पीकर चुने जाने के उपरांत पैतृक गांव रोड़ी पहुंचने गांववासियों की तरफ से उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर ढोल की थाप पर भंगड़ा डाला गया। जबकि पुलिस टुकड़ी ने उन्हें गार्ड आफ आनर पेश किया। इस मौके पर एसपी (एच) मनविन्द्र वीर सिंह एवं एसडीएम बंगा नवनीत कौर बल्ल उपस्थित थीं।
अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी ने कहा कि पंजाब में आप सरकार बनने के उपरांत सीएम भगवंत मान द्वारा 6 गारंटियों में से पांच मांगों को पूरा कर दिया गया है। उन्होंने क्षेत्र की मांग कंडी नहर को लेकर भरोसा दिया कि कंडी नहर में जल्द पानी पहुंचेगा। जिससे गढ़शंकर तथा बलाचौर के खेतों तक सिंचाई का पानी मिलने लगेगा। जिसको लेकर उनकी मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा से बातचीत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि नए भर्ती हुए 6650 प्राइमरी अध्यापकों में से गढ़शंकर तथा बलाचौर के स्कूलों को बड़ी संख्या में अध्यापक मिले हैं। उन्होंने कहा कि रोड़ी गांव के विकास के लिए 11 लाख रुपये की विशेष ग्रांट दी जाएगी। इस अवसर पर गांव के गुरुद्वारा साहिब पहुंच कर नतमस्तक हुए।
उन्होंने कहा कि जहां वह अपनी पार्टी की तरफ से इक सम्मान के लिए सदैव आभारी रहेंगे वहीं क्षेत्र के लोगों के सदैव ऋणी रहेंगे और वह पहले की भांति जमीन के साथ जुड़े रहेंगे। उन्होंने गांव के बुजुर्गों के आशीर्वाद व प्रेम को लेकर शुक्राना करते हुए कहा कि उनके दरवाजे अपने गांव के लोगों के लिए हर समय खुले रहेंगे और उन्हें गांववासियों की सेवा करके प्रसन्नता मिलेगी।
इस मौके पर अशोक कटारिया, महा सिंह रोड़ी, सतनाम सिंह जलालपुर, पवन कुमार रीठू, सरपंच आशा रानी, सरपंच जोगेन्द्र सिंह, डा. प्रेम चंद, बलदीप सिंह सरपंच इब्राहिमपुर, जरनैल सिंह रोड़ी, चरनजीत सिंह चन्नी व सोहन आदोआणा विशेष रुप से मौजूद थे।

You may also like

पंजाब

बादल से तीन घंटे पूछताछ : कोटकपूरा फायरिंग मामले की जांच कर रही विशेष जांच कमेटी ने

चंडीगढ़ : 12 अक्तूबर:कोटकपूरा फायरिंग मामले की जांच कर रही एडीजीपी एल.के. यादव पर आधारित विशेष जांच कमेटी ने बुधवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से लगभग तीन घंटे पूछताछ की...
पंजाब

विधान सभा चुनाव के लिए जनरल आब्जर्वरस, पुलिस आब्जर्वर व खर्चा आब्जर्वर पहुंचे होशियारपुर

चुनाव संबंधी किसी तरह की मुश्किल आने पर उनके मोबाइल नंबरों पर किया जा सकता है संपर्क चुनाव आयोग की ओर से जिले में 4 जनरल आब्जर्वरस, 1 पुलिस आब्जर्वर व 3 खर्चा आब्जर्वर...
पंजाब

सब्जी मंडी के पास व्यक्ति का शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल

गढ़शंकर।शहर और उसके आसपास युवकों के शव मिलने से गढ़शंकर कस्बे के लोगों में दहशत का माहौल है। कुछ दिन पहले शाहपुर घाटी में नंगल की ओर जाने वाली सड़क पर एक युवक का...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!