चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब में डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया और सीबीआई की तलाशी में 7.5 करोड़ रुपये नकद, सोना, 25 लग्जरी घड़ियां और अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए लेकिन 48 घंटे बाद भी सीएम इस मामले पर चुप है। सुखबीर ने कहा कि सरकार को जवाब देना चाहिए कि विजिलेंस इस मामले पर क्या कर रहा था। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी बरामदगी के बावजूद सीबीआई ने डीआईजी की एक दिन की भी पुलिस रिमांड नहीं मांगी जो बड़े सवाल खड़े करता है। ऐसे में कैसे साफ हो पाएगा कि पैसा कहां से आया और किसके पास जाना था।
