गढ़शंकर: पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ द्वारा घोषित किए बी. कॉम चौथे सेमेस्टर के परिणाम में डीएवी कॉलेज गढ़शंकर का परिणाम सौ फ़ीसदी रहा। कॉलेज की छात्रा तरनप्रीत कौर पुत्री निर्मल सिंह ने 538 अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बलजीत कौर पुत्री गुरबचन सिंह ने 535 अंक लेकर कर द्वितीय तथा हिना पुत्री बहादुर सिंह ने 527 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। कॉलेज प्रिंसिपल कमल इंद्र कौर ने छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी। कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष श्री बी.पी. बेदी ने छात्राओं को बधाई देते आगे से और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।