गढ़शंकर, 30 मई : डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स गढ़शंकर में कॉलेज प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री वी.पी. बेदी तथा कॉलेज प्रिंसिपल डॉ कमलइंदर कौर के नेतृत्व में रेड रिबन क्लब तथा एनएसएस यूनिट के इंचार्ज प्रो. कामना के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस मौके कॉलेज में भाषण मुकाबला करवाया गया। कॉलेज के अध्यक्ष श्री वी.पी. बेदी ने छात्राओं को संबोधित करते कहा कि परमात्मा ने हमें बहुत ही कीमती जान बख्शी है और हमें कभी भी यातायात के नियमों की अवहेलना करके अपनी तथा दूसरों की जिंदगी को खतरे में नहीं डालना चाहिए। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. कमलइंद्र कौर ने छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी।
डीएवी कॉलेज गढ़शंकर में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया
May 30, 2023