गढ़शंकर :आजादी दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पंजाब पुलिस के 14 अफसरों को मेरिटोरियस सेवाओं के लिए पुलिस मेडल देने के लिए सूची जारी की गई है। सूची में गढ़शंकर में तैनात डीएसपी दलजीत सिंह खक्ख पीपीएस का नाम भी शामिल है। डीएसपी दलजीत सिंह को पुलिस मेडल देने के लिए चुने जाने पर पुलिस विभाग तथा इलाके के लोगों में खुशी की लहर है। इलाके के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा डीएसपी दलजीत सिंह की इस उपलब्धि के लिए उन्हें मुबारकबाद दी जा रही है। यहां यह बताने योग्य है कि डीएसपी दलजीत सिंह खक्ख बहुत ही नेक दिल अफसर हैं। डीएसपी दलजीत सिंह खक्ख द्वारा अपने कार्यालय में लोगों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर उन्हें हल करवाने के लिए हर संभव प्रयत्न किए जाते हैं।