डीटीएफ पंजाब की मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री के साथ मीटिंग : शिक्षामंत्री ने मांगों को सुना व उन पर विचार करने का दिया आश्वासन

by

गढ़शंकर – डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य प्रधान विक्रम देव सिंह की अगुवाई में शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस के साथ टीचर्स की मांगों को लेकर बैठक की । जिसमें मीटिंग में डीजीई वरिंदर शर्मा, डीपीआई सींसैकंडरी तेजदीप सैनी, डीटीएफ के महासचिव मुकेश कुमार, वित्त सचिव अश्विनी अवस्थी, उप प्रधान जसविंदर औजला व ओडीएल यूनियन के प्रधान बलजिंदर ग्रेवाल भी उपस्थित थे। डीटीएफ के राज्य आगू पवन कुमार मुक्तसर, गुरपियार कोटली, महिंदर कोड़ियावाली व सुखदेव डांसीवाल ने बताया कि इस मीटिंग में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के साथ हुई मीटिंग में शिक्षामंत्री ने टीचर्स की मांगों को सुना व मांगो के प्रति हमरदर्दी दिखाते हुए उनपर विचार करने का आश्वासन दिया। टीचर्स नेताओं ने कहा कि सरकार के फैसले के बाद ही संघर्ष का फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 3472,7654 व 5178 विभागीय भर्तियों के ओपन डिस्टेंस लर्निंग से संबंधित अस्थायी टीचर्स के संबंध में पेंडिंग रेगुलर आर्डर जारी करने पर शिक्षा मंत्री ने मंजूरी देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि 180 ईटीटी टीचर व 2016 से रुकी हुई भर्ती को पूरे करने के लिए भी जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया है, 2018 के टीचर्स विरुद्ध सेवा नियमों व विभागी परीक्षा की शर्त को रद्द करने, ईटीटी से मास्टर कैडर की रुकी हुई पदोन्नतियों को जल्द पूरा करने, टीचिंग व नान टीचिंग के पैंडिंग मामलों को खत्म करने, मास्टर व लेक्चरर कैडर की वरिष्ठता सूची में नए नाम शामिल करने, विकटेमैजेशन रद्द करने, 5178 टीचर्स के साथ हुआ पक्षपात को दूर करने, 8886 टीचर्स को 1 अप्रैल 2018 से बकाया भुगतान, वरिष्ठता सूची के संबंधित डीजीएसई के साथ मिलकर समाधान करने, विभिन्न कैडरों में नई भर्ती शुरू करने, कंप्यूटर टीचर्स का वेतन कमीशन व सेवा नियम को लागू करते हुए विभाग मरजिंग करने, अस्थायी टीचर को स्थायी करने, निजीकरण व केंद्रीकरण की नीतियों को लागू करने की बजाय पंजाब की शिक्षा नीति बनाने, घर से दूर रह कर ड्यूटी करने वाले टीचर को बगैर शर्त तबादले के अवसर देने की मांग, एक क्लर्क को एक स्कूल का चार्ज देने, बीपीईओ कार्यलयों में शिफ्ट किये 228 पीटीआई को वापस स्कूल भेजने, बीएलओ ड्यूटी व पढो पंजाब प्रोजेक्ट अभियान में काम करने वाले टीचर को मात्र पढ़ाई का कार्य देने, बंद पेंडू इलाका भत्ता, बार्डर भत्ता, इसीपी का लाभ, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, 12 जुलाई 2020 के बाद नए वेतन स्केल के स्थान पर पंजाब वेतन सकेल लागू करने व 1558 सेंटर हेडटीचर व 375 सेंटर हेडटीचर आदि मांगों का मांगपत्र भी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को दिया गया। इस दौरान डीटीएफ नेता प्रिं लखविंदर सिंह, गियान चंद रूपनगर, विक्रमजीत मलेरकोटला, ओडीएल यूनियन के नेता जतिंदर कठाला, लवदीप रोकी, मुकेश बोहा, हरिंदर कुमार, मनदीप सिंह, लखवीर बरनाला व गुरप्रीत मनसा भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दीदार सिंह बैंस का निधन : एयरपोर्ट से सटे 667 एकड़ और तेजी से विकसित हो रहे वेस्ट युबा सिटी का मालिक

युबा सिटी : प्रमुख अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व दीदार सिंह बैंस का निधन हो गया है। दीदार सिंह पिछले कई दशकों से अमेरिका के युबा सिटी में रहते थे। उन्होंने कई गुरुघरों के निर्माण में महत्वपूर्ण...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पीएम मोदी, अमित शाह-राजनाथ हो गए खड़े : क्या कह दिया था ऐसा राहुल गाँधी ने

 नई दिल्ली  :  लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष और सरकार पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने अपने करीब...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर में प्राण प्रतिष्ठा मौके लाइव प्रसारण दिखाया और लंगर लगाया गया 

गढ़शंकर, 22 जनवरी: श्री राम जन्मभूमि अयोध्या जी में बने श्री राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण गढ़शंकर के श्री आनंदपुर साहिब चौक में एक बड़ी...
पंजाब

योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर तक जिला रोजगार कार्यालय में रिन्यूवल करवा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड: गुरमेल सिंह

होशियारपुर, 16 दिसंबर: जिला रोजगार अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि डायरेक्टर रोजगार सृजन, कौशल विकास व प्रशिक्षण विभाग के आदेशानुसार जो भी योग्य उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन(एक्स-10) कार्ड रिन्यूवल करवाने से रह गए थे,...
Translate »
error: Content is protected !!