डीसी, एसपी ने प्रभावितों के साथ जमीन पर बैठकर की समीक्षा : करीब ढाई घंटे तक लोगों के साथ की विस्तृत बैठक, राहत कार्यों के बारे में लोगों के साथ की चर्चा

by
एएम नाथ।  शिमला (रामपुर) 04 अगस्त – समेज त्रासदी में सर्च ऑपरेशन के तीसरे दिन शनिवार को उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने करीब ढाई घंटे तक स्थानीय लोगों के साथ जमीन पर बैठ कर ही समीक्षा बैठक की। स्थानीय लोगों द्वारा बैठने के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई थी। करीब दोपहर डेढ़ बजे उक्त समीक्षा बैठक आरंभ हुई और शाम चार बजे तक चली।
इस समीक्षा बैठक में एक-एक प्रभावित से नुकसान का ब्यौरा लेकर रिपोर्ट तैयार की गई। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आदेशों के बाद मिलने वाली सहायता राशि, राशन किट और अन्य घोषणाओं के लाभार्थियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई जिसके बाद लाभार्थियों की सूची तैयार की गई है।
इस दौरान राजस्व विभाग के फील्ड स्टाफ के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने हर प्रभावित के नुकसान की रिपोर्ट उसी समय लोगों के सामने तैयार करवाई ताकि प्रभावितों को मिलने वाली सहायता में किसी भी प्रकार की कोई देरी न हो।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि त्रासदी के प्रभावितों के साथ बैठकर राहत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई है। इस दौरान फील्ड के अधिकारी, कर्मचारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार लोगों को मिलने वाली सहायता के बारे में लाभार्थियों की सूची बनाई गई। वहीं प्रभावितों को क्या-क्या नुक्सान झेलना पड़ा है। इस बारे में रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान कानून व्यवस्था को भी पूरी बनाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन का कार्य कर रही टीम केे कार्य में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए इस दृष्टि से कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोगों से फीडबैक लेकर कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान एसडीएम निशांत तोमर सहित संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष, फील्ड स्टाफ, स्थानीय पंचायत के जन प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
*प्रभावित घरों से समान रेस्क्यू कार्य शुरू*
त्रासदी की चपेट में आए हुए घरों में मौजूद सामान को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया है। सर्च ऑपरेशन का कार्य कर रही टीम ने प्रभावित लोगों के घरों से सामान निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। लोग अपने रिश्तेदारों के पास ठहरे हुए है। ऐसे में जो जो समान बचा हुआ है। उसे रेस्क्यू कर रहे है।
-०-
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

62 वा वार्षिक आल इंडिया प्रिंसिपल हरभजन सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट 14 फरवरी से 21 फरवरी तक करवाया जा रहा : कुलवंत सिंह संघा

इस टूर्नामेंट में क्लब, कॉलेज एवं अकादमी वर्ग के शेष मैचों में पूरे भारत की प्रमुख फुटबॉल टीमें भाग ले रही  :  कुलवंत सिंह संघा इस टूर्नामनेट का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डाक्टर इशांक कुमार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सामने आने लगे है सुक्खू सरकार के भ्रष्टाचार, बनेगा घोटालों का रिकॉर्ड : जयराम ठाकुर

बिना काम किए ही घोटाले करने वाली सरकार चला रही है कांग्रेस,   मुख्यमंत्री अपनी ससुराल के ही अस्पताल और स्कूल बंद करवा दिए 600 करोड़ के विकास कार्य देहरा में बीजेपी सरकार में हुए, ...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय : 10 दिनों के लिए स्थानांतरण पर लगी रोक को हटाने का भी निर्णय

शिमला 14 जुलाई: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में प्रदेश के लोगों को उनके घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करवाने के लिए स्वास्थ्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चिंतपूर्णी के समीप तलवाड़ा बायपास में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे : हिमाचल को खालिस्तान बनाए जाने की धमकी भी दीवार पर लिखी

चिन्तपूर्णी : धर्मशाला के बाद अब उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी के समीप तलवाड़ा बायपास में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए। साथ ही हिमाचल को खालिस्तान बनाए जाने की धमकी...
Translate »
error: Content is protected !!