डीसी बिलासपुर की पहल से संतोष कुमारी को मिली सड़क सुविधा : दिव्यांग सशक्तिकरण की मिसाल

by
रोहित जसवाल/एएम नाथ। बिलासपुर 29 जनवरी 2025 – जिला प्रशासन बिलासपुर ने एक और सराहनीय पहल के तहत श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के छडोल गांव की निवासी संतोष कुमारी के लिए आवागमन की राह आसान बना दी है। 78 प्रतिशत लोकोमोटर दिव्यांगता से ग्रसित संतोष कुमारी को अपने घर तक सड़क न होने के कारण गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक के नेतृत्व में इस मुद्दे को प्राथमिकता से हल किया गया, जिससे अब उनके लिए घर तक पहुंचना संभव हो सका है।
डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 के तहत गठित जिला स्तरीय समिति ने सबसे पहले संतोष कुमारी की समस्या उनके समक्ष रखी थी और उसके बाद संतोष कुमारी स्वयं उनसे अपनी समस्या को लेकर मिली थी। उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 120 मीटर लंबी और 8 फुट चौड़ी सड़क के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत की और खंड विकास अधिकारी (BDO) को निर्देशित किया। इसके बाद पंचायत द्वारा तेजी से सड़क का निर्माण करवाया गया, जिससे अब संतोष कुमारी को निर्बाध आवागमन की सुविधा मिल गई है।
बिलासपुर महिला हॉस्टल में रह रही संतोष सड़क निर्माण पूर्ण होने के बाद पहली बार अपने गांव के लिए रवाना हुईं। इससे पूर्व वे उपायुक्त बिलासपुर के कार्यालय पहुंचीं, जहां उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने उन्हें सम्मानित किया और रेड क्रॉस सोसाइटी की सहायता से उन्हें उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करवाई। इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी आर.सी. बंसल भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि जल्द ही उन्हें एक इलेक्ट्रिक स्कूटी भी प्रदान की जाएगी, जिससे उनका आवागमन और अधिक सहज हो जाएगा।
संतोष कुमारी ने जताया आभार: संतोष कुमारी ने इस अवसर पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी समस्या को उपायुक्त बिलासपुर के समक्ष रखा था, जिस पर उपायुक्त ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा, “उपायुक्त ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया और अब मैं अपने घर तक बिना किसी बाधा के आ-जा सकती हूं। मैं इस मदद के लिए जिला प्रशासन का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं।”
संतोष के लिए बहुआयामी सहयोग: डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि सड़क निर्माण के अलावा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने संतोष कुमारी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। इसके अतिरिक्त, उन्हें बिलासपुर महिला छात्रावास में आवास की सुविधा दी गई, जिससे वे अपने भविष्य के लिए बेहतर तैयारी कर सकें। उन्होंने कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा पूरा कर लिया है।
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा: “जिला प्रशासन दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि हर दिव्यांगजन को गरिमा और सम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर मिल सके।”
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पहाड़ी बोली का संरक्षण अत्यंत जरूरी: एसडीएम सौमिल गौतम

धर्मशाला, 01 नवंबर। एसडीएम कांगड़ा सौमिल गौतम ने कहा कि पहाडी भाषा के संरक्षण संवंर्धन हेतु स्कूली स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम करवाने चाहिए ताकि पहाड़ी बोली को अलग पहचान दिलाई जा सके। बुधवार को...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आदि कैलाश यात्रा मार्ग : भूस्खलन होने से फंसे 40 से ज्यादा यात्रियों को हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

रोहित भदसाली।  पिथौरागढ़ : आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने के कारण फंसे 40 से ज्यादा यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है। जो कि यात्रा मार्गों पर जगह- जगह...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस की सरकार एक मात्र बड़े राज्य में बची : वहां भी सिर फुटव्वल, क्या मिट जाएगा पार्टी का नाम?

कांग्रेस पार्टी का हाल सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से थोड़ी उम्मीद जगी थी लेकिन उसके बाद के विधानसभा चुनावों में पार्टी लगातार विफल साबित हो...
Translate »
error: Content is protected !!