एएम नाथ। चम्बा : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज विधानसभा क्षेत्र चंबा के उदयपुर में प्रदेश सरकार की ओर से प्रस्तावित राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल के लिए चिन्हित भूमि के स्थल का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को वन अधिकार अधिनियम एवं विभिन्न विभागीय औपचारिकताओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस डे-बोर्डिंग स्कूल की स्थापना से क्षेत्र के विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षण सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को और अधिक सुदृढ़ बनाने में यह कदम मील का पत्थर सिद्ध होगा।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने स्थल की भौगोलिक स्थिति पहुँच मार्ग, जल निकासी, और निर्माण संभावनाओं का भी विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परियोजना से जुड़ी सभी तकनीकी एवं प्रशासनिक रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर सरकार को भेजी जाए, ताकि निर्माण कार्य समय पर आरंभ किया जा सके।

इस अवसर पर एसडीएम प्रियांशु खाती, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विकास महाजन, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बलवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र ठाकुर, ओएसडी शिक्षा उमाकांत और प्रधान ग्राम पंचायत उदयपुर ओंकार सिंह उपस्थित रहे।
