डोनाल्ड ट्रंप कौन होते हैं’ : भारत-पाकिस्तान सीजफायर की खबर पर सपा नेता ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

by

नई दिल्ली । भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को लेकर समाजवादी पार्टी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

सपा नेता ने आईपी सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका के सामने कत्तई नहीं झुकना चाहिए।

सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“डोनाल्ड ट्रंप कौन होते हैं? आतंकी पाकिस्तान का पक्षधर रहा है अमेरिका. प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका के सामने कत्तई नहीं झुकना चाहिए. फिर मैं कहूंगा राफेल जैसे फाइटर प्लेन नुमाइश के लिए रखा है. अमेरिका नहीं देश की जनता से पूछकर युद्ध विराम हो.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ पर लिखा- “संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. दोनों देशों को बधाई. इस मामले पर आपके ध्यान के लिए धन्यवाद.”

क्या बोले विदेश सचिव विक्रम मिस्री :  वहीं इसी बीच विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय समयानुसार 17:00 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और मिल्ट्री एक्शन कार्रवाई बंद कर देंगे. आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.मिल्ट्री ऑपरेशन महानिदेशक 12 मई को 12:00 बजे फिर से बात करेंगे.”

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी दी जानकारी : 
वहीं विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुए लिखा- “भारत और पाकिस्तान के बीच आज गोलीबारी और मिलिट्री एक्शन रोकने पर सहमति बनी है। भारत ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख बनाए रखा है, भारत ऐसा करना जारी रखेगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बिजली बोर्ड में किसी भी पद को समाप्त नहीं कियाः अनुराग पराशर

एएम नाथ। शिमला  हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के प्रवक्ता अनुराग पराशर ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड में कोई भी पद समाप्त नहीं किया गया है। कर्मचारी संगठनों के आरोपों को नकारते...
article-image
हिमाचल प्रदेश

क्रिप्टो करंसी से ठगी का मामला : मास्टर माइंड की संपत्ति पंजाब सरकार से अनुमति न मिलने के कारण नही हो पा रही सीज

एएम नाथ । धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में 2500 करोड़ से अधिक की क्रिप्टो करंसी ठगी मामले में मास्टर मांइड की पंजाब स्थित 50 करोड़ की संपत्ति पंजाब सरकार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बगस्याड़ के खनेरी व खुनागी गांव में आपदा से प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री

एएम नाथ। मंडी : पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां खनेरी में 25 और सुराह में 40 आपदा प्रभावितों को व्यापार मंडल चैलचौक के सौजन्य से राशन किटें वितरित की। वहीं उन्होंने इन प्रभावित गांवों के...
article-image
पंजाब

जिले के ब्लैक स्पाट का निरीक्षण कर जल्द कार्रवाई के डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

ट्रैफिक, यातायात व स्कूल शिक्षा विभाग को एन.जी.ओज के साथ मिलकर जागरुकता रैली व सैमीनार करने की भी दी हिदायत होशियारपुर, 15 जनवरी: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल की ओर से आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स...
Translate »
error: Content is protected !!