ढाबे पर शराब पिलाने की फोटों होने की बात कह बलैकमेल करके पैसे लेने वाला पुलिस ने किया काबू ,अपने आप को टी.वी का पत्रकार बताकर करता था ब्लैकमेल

by

नंगल :ढाबे चालक को किसी टी.वी का पत्रकार बताकर बनकर बलैकमेल करके पैसे लेने वाली टीम का एक मैंबर को पुलिस ने पकडऩे में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया कथित आरोपी टीवी चैनल का पत्रकार बताने वाले और मास्टर माइंड की फोन पर बात कराकर पैसे लेता था। पकड़े गए कथित आरोपी ने किसी शराब व्यापारी से भी शराब लेने की बात कबूल की है। उधर पुलिस का कहना है के मामला दर्ज कर लिया है और एक कथित आरोपी तो पकड़ लिया है बाकि फोन पर बलैकमेल करने वाले की तालाश जारी है।
रेलवे रोड पर बिशना ढाबे के मालिक विजय कुमार ने पुलिस की दी शिकायत में कहा के वीरवार 11.15 सुबह के समय एक व्यक्ति मेरे पास आया और कहने लगा के मेरा मैं एक टीवी का पत्रकार हूं। मेरे सिनियर पत्रकार से बात करें। विजय कुमार ने कहा जब मैंने उससे बात की तो उसने कहा के मैं टीवी का पत्रकार हूं आपके ढाबे पर शराब पिलाई जाती है। जिसकी फोटो मेरे पास है। मैं यह फोटो टीवी पर चलाने लगा और सोशल साइट पर डालने लगा। मैं आपके पास दो व्यक्ति भेज रहा हूं। आप उन्हें पैसे दे दो,हम आपकी खबर नही भेजेंगे। विजय कुमार ने कहा के मैंने उससे कहा के मैं सलाह करके बताता हूं। बाद में मेरे भाई को उस पत्रकार ने फोन किया और कहा मेरा आदमी मेरे पास आ रहा है। आप उसे पैसे दे दो। इतने समय में एक लडक़ा काउंटर पर आ जाता है। जिसने टीवी चैनल का पत्रकार होने की बात कह कर मेरे भाई को डरा कर पांच हजार रुपए ले गया। हमारे पास सीसीटीवी की फोटो है जिसमें वह पैसे ले कर जाता है। फोन पर बात करने वाला पत्रकार कीरतपुर साहिब का है।
पकड़े गए आरोपी ने ढाबे से पैसे लेने के साथ साथ एक ठेके पर से शराब की पेटियां लेने की भी बात कबूली है। बलैकमेल करने वाले पत्रकार पर चाहे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पर इस पूरे मामले से कई तरह के सवाल खड़े हो गएं है। क्या बाक्य ही शहर के ऐसे हालात बन गए है,जिनका फायदा बलैकमेलर लोग उठा रहें है। माहिरों का मानना है के पुलिस को सिरफ बलैकमेल पर मामला दर्ज कर अपने फर्ज से इतश्री नही होना चाहिए। पुलिस को पूरे मामले की गहनता जांच करनी चाहिए के ऐसी कौनसी फोटो है जिन्हें लेकर बलैकमेलर के हौंसले इतने बुलंद हो गए और वह पैसे ले लगा । आखिर वह शराब की पेटियां कैसे लेकर गया। इसके पीछे की असली कहानी पुलिस को सामने लानी चाहिए और बलैकमेलर के खिलाफ भी सख्त कारवाई करनी चाहिए। जिससे दौबारा किसी की हिम्मत ना हो ऐसा करने की।
इस मामले को लेकर केस की जांच करने वाले ए.एस.आई बलवीर सिंह को फोन किया तो जतिंदर कुमार पुत्र राज मसीह जीओवाल कीरतपुर,पर 8 वर्ष से नंगल रह है। उन्होंने कहा के ढाबे वाले को बलैकमेल किया और डराया। असल में उसके पास ऐसा कुछ नही था। ढाबे वाले व शराब मालिक शरीफ लोग उससे डर गए। यह उनसे कहता था के मैं जिले का इंचार्ज हूं। मैं आपकी खबर चला दूंगा। जिससे यह लोग वैसे ही डर गए। बाकि साहिल माथुर कथित आरोपी पुलिस की ग्रिफत से बाहर है।जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी पवन चौधरी ने कहा मैं छुट्टी पर हूँ। बाकि पुलिस इस पूरे मामले के सभी पहलूओं की गहनता से जाँच करेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

एचपी एसडीआरएफ ने उत्तर क्षेत्र में हासिल किया पहला स्थान : उत्तराखंड एसडीआरएफ ने दूसरा स्थान और दिल्ली एसडीआरएफ ने प्राप्त किया तीसरा स्थान

धर्मशाला 18 मार्च । हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एचपी-एसडीआरएफ) ने 17 से 18 मार्च 2025 तक गाजियाबाद में 8वीं बटालियन, एनडीआरएफ परिसर में आयोजित क्षेत्रीय स्तर (उत्तर क्षेत्र) एसडीआरएफ प्रतियोगिता में प्रथम...
article-image
पंजाब

लूटपाट की वारदात के 5 आरोपी युवक गिरफ्तार

गढ़शंकर – खिलौना पिस्तौल दिखाकर लूट की घटनाओं के विभिन्न मामलों में आरोपित पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में प्रेसनोट जारी कर एएसपी गढ़शंकर तुषार गुप्ता ने बताया कि एसएसपी...
article-image
पंजाब

मंत्री और उसके समर्थकों से उसकी जान को खतरा, SIT को लेटर लिखा केशव ने : कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क की मुश्किलों बढ़ी

चंडीगढ़ : यौन उत्पीड़न मामले में फंसे पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क की मुश्किलों बढ़ती जा रही हैं। इस मामले की जांच के लिए गठित की गई SIT के समक्ष पेश होने...
Translate »
error: Content is protected !!