ढाबे पर शराब पिलाने की फोटों होने की बात कह बलैकमेल करके पैसे लेने वाला पुलिस ने किया काबू ,अपने आप को टी.वी का पत्रकार बताकर करता था ब्लैकमेल

by

नंगल :ढाबे चालक को किसी टी.वी का पत्रकार बताकर बनकर बलैकमेल करके पैसे लेने वाली टीम का एक मैंबर को पुलिस ने पकडऩे में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया कथित आरोपी टीवी चैनल का पत्रकार बताने वाले और मास्टर माइंड की फोन पर बात कराकर पैसे लेता था। पकड़े गए कथित आरोपी ने किसी शराब व्यापारी से भी शराब लेने की बात कबूल की है। उधर पुलिस का कहना है के मामला दर्ज कर लिया है और एक कथित आरोपी तो पकड़ लिया है बाकि फोन पर बलैकमेल करने वाले की तालाश जारी है।
रेलवे रोड पर बिशना ढाबे के मालिक विजय कुमार ने पुलिस की दी शिकायत में कहा के वीरवार 11.15 सुबह के समय एक व्यक्ति मेरे पास आया और कहने लगा के मेरा मैं एक टीवी का पत्रकार हूं। मेरे सिनियर पत्रकार से बात करें। विजय कुमार ने कहा जब मैंने उससे बात की तो उसने कहा के मैं टीवी का पत्रकार हूं आपके ढाबे पर शराब पिलाई जाती है। जिसकी फोटो मेरे पास है। मैं यह फोटो टीवी पर चलाने लगा और सोशल साइट पर डालने लगा। मैं आपके पास दो व्यक्ति भेज रहा हूं। आप उन्हें पैसे दे दो,हम आपकी खबर नही भेजेंगे। विजय कुमार ने कहा के मैंने उससे कहा के मैं सलाह करके बताता हूं। बाद में मेरे भाई को उस पत्रकार ने फोन किया और कहा मेरा आदमी मेरे पास आ रहा है। आप उसे पैसे दे दो। इतने समय में एक लडक़ा काउंटर पर आ जाता है। जिसने टीवी चैनल का पत्रकार होने की बात कह कर मेरे भाई को डरा कर पांच हजार रुपए ले गया। हमारे पास सीसीटीवी की फोटो है जिसमें वह पैसे ले कर जाता है। फोन पर बात करने वाला पत्रकार कीरतपुर साहिब का है।
पकड़े गए आरोपी ने ढाबे से पैसे लेने के साथ साथ एक ठेके पर से शराब की पेटियां लेने की भी बात कबूली है। बलैकमेल करने वाले पत्रकार पर चाहे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पर इस पूरे मामले से कई तरह के सवाल खड़े हो गएं है। क्या बाक्य ही शहर के ऐसे हालात बन गए है,जिनका फायदा बलैकमेलर लोग उठा रहें है। माहिरों का मानना है के पुलिस को सिरफ बलैकमेल पर मामला दर्ज कर अपने फर्ज से इतश्री नही होना चाहिए। पुलिस को पूरे मामले की गहनता जांच करनी चाहिए के ऐसी कौनसी फोटो है जिन्हें लेकर बलैकमेलर के हौंसले इतने बुलंद हो गए और वह पैसे ले लगा । आखिर वह शराब की पेटियां कैसे लेकर गया। इसके पीछे की असली कहानी पुलिस को सामने लानी चाहिए और बलैकमेलर के खिलाफ भी सख्त कारवाई करनी चाहिए। जिससे दौबारा किसी की हिम्मत ना हो ऐसा करने की।
इस मामले को लेकर केस की जांच करने वाले ए.एस.आई बलवीर सिंह को फोन किया तो जतिंदर कुमार पुत्र राज मसीह जीओवाल कीरतपुर,पर 8 वर्ष से नंगल रह है। उन्होंने कहा के ढाबे वाले को बलैकमेल किया और डराया। असल में उसके पास ऐसा कुछ नही था। ढाबे वाले व शराब मालिक शरीफ लोग उससे डर गए। यह उनसे कहता था के मैं जिले का इंचार्ज हूं। मैं आपकी खबर चला दूंगा। जिससे यह लोग वैसे ही डर गए। बाकि साहिल माथुर कथित आरोपी पुलिस की ग्रिफत से बाहर है।जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी पवन चौधरी ने कहा मैं छुट्टी पर हूँ। बाकि पुलिस इस पूरे मामले के सभी पहलूओं की गहनता से जाँच करेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

v अस्थियां कीरतपुर साहिब में विसर्जित : सुखबीर बादल के साथ परिवार, मनप्रीत बादल और अकाली दल की सीनियर लीडरशिप 2 बसों में बैठ कीरतपुर साहिब

कीरतपुर साहिब : पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अस्थियां बुधवार को कीरतपुर साहिब में विसर्जित कर दी गईं। इस दौरान सुखबीर बादल के साथ परिवार, मनप्रीत बादल और अकाली दल की सीनियर लीडरशिप...
article-image
पंजाब

पीने वाले पानी के बिल माफ व बिजली के बिल हाफ करने के लिए 9 अगस्त को डीसी होशियारपुर का करेंगे घेराव : कामरेड दर्शन मट्टु।

गढ़शंकर – गढ़शंकर के बीत इलाके के गांव पंडोरी में कुल हिंद किसान सभा, सीटू व खेत मजदूर यूनियन के आह्वान पर पीने वाले पानी के बिल माफ करने व बिजली के बिल हाफ...
article-image
पंजाब

पोजेवाल में एसपी नेत्र अस्पताल का उद्घाटन

पोजेवाल सरां। कस्बा पोजेवाल में एसपी नेत्र अस्पताल का उद्घाटन शिअद नेता अशोक नानोवाल तथा पोजेवाल मार्केट के प्रधान गोपाल कृष्ण शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान स्वामी सहज दास डेरा...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में 29 जुलाई से श्रावण अष्टमी नवरात्र मेला शुरू : मेले के दौरान मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा

चिंतपूर्णी । शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में 29 जुलाई से श्रावण अष्टमी नवरात्र मेला शुरू होगा और मेला 8 अगस्त तक चलेगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। मेले के दौरान चिंतपूर्णी मंदिर...
Translate »
error: Content is protected !!