तबादले करवाने को पैसा लेने वाली यह बीबी कौन – जब मुख्यमंत्री सुक्खू तो तबादले मंजूर कर रहे मंत्री शांडिल उन निर्देशों को लागू करवा रहे : विधायक सतपाल सिंह सत्ती

by
 एएम नाथ। शिमला : भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि ईमानदार अफसरों को बढ़ावा देना चाहिए। जब राजनेताओं का अफसरों से गठजोड़ हो जाता है तभी विमल नेगी जैसी घटनाएं होती हैं।  ईमानदार अधिकारी आत्महत्या करने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में तबादलों के लिए पैसे लिए जा रहे हैं।
        मुख्यमंत्री सुक्खू तो तबादले मंजूर कर रहे हैं, मंत्री धनीराम शांडिल उन निर्देशों को लागू करवा रहे हैं फिर तबादले करवाने को पैसा लेने वाली यह बीबी कौन है। सत्ती ने कहा कि संदिग्ध अधिकारियों के गांवों और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति की जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पेखूवेला और गुजरात में लगे सौर ऊर्जा संयंत्र में 100 करोड़ रुपये के अंतर की भी जांच होनी चाहिए।
भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि यह कहना बिल्कुल गलत है कि आर्थिक स्थिति के लिए पूर्व सरकार जिम्मेदार है। ऋण लेने का सिलसिला कई साल पुराना है लेकिन जब सरकार बदलती थी तो कोई रोना नहीं रोता था। वर्तमान सरकार इस पर लगातार रोना रो रही है। इसे अब बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने हिमाचल को औद्योगिक पैकेज दिया जिससे यहां निवेश बढ़ा। मोदी सरकार ने हिमाचल को कई बड़े प्रोजेक्ट दिए हैं। उन्होंने कहा कि बजट में जो घोषणाएं राज्य सरकार ने पिछले साल की थीं वे भी अधूरी हैं। वर्तमान बजट में भी कई ऐसी घोषणाएं हैं जोकि तर्कसंगत नहीं लगती हैं। स्वास्थ्य विभाग के लिए केंद्र सरकार से पैसा आ रहा है, जिससे मशीनरी खरीद रहे हैं लेकिन इन मशीनों को चलाने के लिए स्टाफ ही नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश से एमबीबीएस करने वाले डॉक्टरों से बांड भरवाना चाहिए ताकि वे यहीं पर सरकारी क्षेत्र में सेवाएं दें। सत्ती ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था भी खराब हो गई है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

एएम नाथ। धर्मशाला, 9 अगस्त। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव बाली ने आज धर्मशाला के ग्रीन प्लाजा 3 पार्क, नजदीक शहीद स्मारक में पौधारोपण कर एक विशेष वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। जिला विधिक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

क्वार में एसडीएम कार्यालय और सिविल अस्पताल का बनेगा नया भवनः सीएम सुख्खू

पंडार सड़क निर्माण के लिए एफसीए औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिएमु शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिले के क्वार में एसडीएम कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नशा मुक्त पंचायत बनाने में योगदान दें आंगनबाड़ी वर्कर : एसडीएम विश्वमोहन देव चौहान ने कहा, गर्भवती और प्रवासी बच्चों की नशे से बचाव पर करें काउंसलिंग

ऊना, 24 जुलाई – एसडीएम ऊना विश्वमोहन देव चौहान ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नशा मुक्त ऊना अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी होगी तथा गर्भवती और प्रवासी कामगारों के बच्चों को नशे से बचाव के...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

श्री आनंदपुर साहिब में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर होगा भव्य आयोजन; श्री आनंदपुर साहिब में होगा श्रद्धा, संस्कृति और इतिहास का संगमआयोजन :

श्री आनंदपुर साहिब 23 से 25 नवंबर तक श्री गुरु तेग बहादुर जी और उनके साथियों के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित तीन दिवसीय भव्य समागम के लिए तैयार है। यह आयोजन सिख इतिहास...
Translate »
error: Content is protected !!