गढ़शंकर, 13 दिसम्बर: गढ़शंकर के गांव लहरा में गदत दिवस एक परिवार के घर में घुसकर कुछ लोगों द्वारा घर का सामान बाहर फेंकने तथा तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा तीन ज्ञात लोगों सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दिए बयान में जसविंदर कौर पत्नी मक्खन सिंह निवासी गांव लहरा थाना गढ़शंकर ने बताया कि उसका ससुर मलकीत सिंह पुत्र मोहरा का गढ़शंकर अदालत में एक केस चल रहा था जिसका निर्णय 30 नवंबर 2023 को उसके ससुर के पक्ष में हुआ है। गत दिवस जब वह अपने घर पर थी तथा उसका पुत्र गुरजंट सिंह भी उसके पास था तो रणवीर सिंह निवासी सरथली थाना नूरपुर बेदी, हर्षप्रीत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह तथा सुखविंदर सिंह पुत्र सोहन सिंह दोनों निवासी बलाचौर जिला शहीद भगत सिंह 15-20 अज्ञात लोगों के साथ घर में घुस गए। जिन्होंने घर का सामान कमरों में से उठाकर बाहर आंगन में फेंक दिया और पटियों तथा अलमारियों की तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने बयानों के आधार पर रणवीर सिंह, हर्षप्रीत सिंह तथा सुखविंदर सिंह सहित 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराधिक धारा 447, 427, 506, 511, 148 ,149 के तहत मामला दर्ज किया है।