तीयां दा त्यौहार पंजाब की अमीर संस्कृति का अहम हिस्सा: विभा शर्मा

by

कैबिनेट मंत्री जिंपा की धर्मपत्नी ने सरकारी कन्या स्कूल रेलवे मंडी के तीयां दा समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर की शिरकत
स्कूल की छात्राओं ने प्रस्तुत किए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम
होशियारपुर, 20 अगस्त:
सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी होशियारपुर में स्कूल प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा के नेतृत्व में तीयां दा त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया। इस समागम में मुख्य मेहमान के तौर पर कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा की धर्मपत्नी विभा शर्मा ने शिरकत की। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, एस.एम.सी अध्यक्ष अनू, कुलवंत कौर, स्वतंत्र बत्तरा व डा. सूर्या अरोड़ा भी मौजूद थे।
मुख्य मेहमान विभा शर्मा ने कहा कि तीयां दा त्यौहार पंजाब की अमीर संस्कृति का हिस्सा है, इस लिए हमें अपनी संस्कृति को हमेशा याद रखना है। समागम में बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस समागम को लेकर पूरे स्कूल को एक गांव के दृश्य के रुप में प्रस्तुत किया गया, जिसमें तीयां दे त्यौहार का वातावरण पेश किया गया। बच्चों की प्रतिभा देख मुख्य मेहमान ने बच्चों व स्कूल स्टाफ की खूब प्रशंसा की और उन्होंने भी बच्चों के साथ गिद्दा डाला। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने मुख्य मेहमान के हाथों पर आकर्षक मेहंदी सजाई। स्कूल की प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस मौके पर हाउस इंचार्ज सुनीता चौधरी, मधु बाला, रोमा, दलजीत, अपराजिता, सरोज व बीरबल भी मौजूद थे।

You may also like

पंजाब

गॉमे बर्गर्स का ‘सिग्नेचर कलेक्शन’ लॉन्च

होशियारपुर : बर्गर प्रेमियों के लिए गॉमे बर्गर्स के लाइनअप के रूप में नया ‘सिग्नेचर कलेक्शन’ लॉन्च किया गया है।  मैकडॉनल्ड्स इंडिया – नॉर्थ एंड ईस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा, ‘इस कलेक्शन के...
पंजाब

5 नवंबर को चुवाड़ी में आयोजित होगा भूतपूर्व सैनिकों के लिए चिकित्सा शिविर

एएम नाथ। चम्बा :  उपनिदेशक सैनिक कल्याण कार्यालय चम्बा कैप्टन अनुमेहा पराशर (सेवानिवृत) ने जानकारी देते हुए बताया कि भूतपूर्व और दिंवगत सैनिकों के परिवारों तथा वीर नारियों के स्वास्थ्य जांच के लिए विश्राम...
पंजाब

Election Code of Conduct implemented

 District Election Officer gave information about the schedule and preparations for Chabbewal Assembly Constituency by-election during a press conference – Said, by-elections will be conducted in a transparent and peaceful manner in Chabbewal Assembly...
error: Content is protected !!