मौसा-भांजा 150 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार : डीएसपी मोहित सिंगला की अगुवाई में सीआईए स्टाफ खन्ना ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रेस टाइम मॉल, जीटी रोड खन्ना के पास से नशा सप्लाई करने वाले मौसा और भांजे को रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से 150 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस को देख इन लोगों ने गाड़ी को भगाने की कोशिश की और इस दौरान उन्होंने एक महिला कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की परंतु पुलिस ने नाकाम कर दिया और दोनों को दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।
एसपी पवनजीत ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा छेड़ा गया नशा विरुद्ध युद्ध पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है और यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक पंजाब को पूरी तरह नशा-मुक्त नहीं किया जाता।
