दभोटा पुल की रिपेयर पर करीब 2.92 करोड़ होंगे खर्च : MLA हरदीप सिंह बावा

by
रोहित भदसाली।  नालागढ़ : नालागढ़ के विधायक हरदीप बावा ने बुधवार को दभोटा पुल का रिपेयर का कार्य भूमि पूजन के बाद शुरू करा दिया है। यह पुल 8 जुलाई, 2023 को तेज बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था।  पुल हिमाचल व पंजाब सरकार ने संयुक्त रूप से वर्ष 1999 में बनाया गया था। अब टूटने पर भी इसकी रिपेयर दोनों राज्यों की सरकारों के सहयोग से की जा रही है। विधायक हरदीप बावा ने बताया कि पुल के रिपेयर पर 2 करोड़ 91 लाख 94 हजार रुपये खर्च आएगा। पुल की कुल लंबाई 146 मीटर है।
लेकिन 41.7 मीटर हिस्सा डेमेज हो गया है। 17.5 मीटर हिस्सा पंजाब व 24.1 मीटर हिस्सा हिमाचल का है। इस पुल के रिपेयर करने के लिए दोनों राज्य सरकार के मुख्य सचिव की बैठक चंडीगढ़ में हुई और इस पुल के निर्माण के लिए 50-50 फीसदी पैसा जमा करने का फैसला हुआ। हिमाचल सरकार ने मई माह में एक करोड़ 45 लाख जमा करा दिया था।
पंजाब सरकार ने इस कार्य के लिए टैंडर लगाया और इसे रिपेयर करने का कार्य कुमार एंड कंपनी होशियारपुर को दिया गया है। निर्माण कंपनी ने बुधवार को कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले नालागढ़ विधानसभा उपचुनाव और बाद में लोकसभा की आचार संहिता लगने के कारण पुल निर्माण में कुछ विलंब हुआ लेकिन अब दोनों सरकारों के प्रयासों से पुल का रिपेयर का कार्य शुरू करवाया गया है। 9 माह में यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि 9 माह और इंतजार करें और उसके बाद पुल को खोल दिया जाएगा।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

अस्पताल सुरक्षा एवं आपदा प्रशिक्षण कार्यशाला में उपायुक्त ने की अध्यक्षता : 23 अप्रैल तक जारी रहेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

एएम नाथ। चम्बा :  भूरी सिंह संग्रहालय चम्बा में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में 23 अप्रैल तक अस्पताल सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन योजना पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

उपमुख्यमंत्री ने की अपील, रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाएं : वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री राजीव पाठक की याद में सामुदायिक केंद्र दुलेहड में रक्तदान शिविर आयोजित

दुलैहड़ : 4 जून : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना के दुलैहड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाने में अपनी भूमिका...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आईपीएल: धर्मशाला में खिलाड़ियों और दर्शकों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं : DC हेमराज बैरवा

जिला प्रशासन तथा एचपीसीए के बीच तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित एएम नाथ। धर्मशाला, 10 अप्रैल। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आगामी माह प्रस्तावित टाटा आईपीएल टी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच...
article-image
पंजाब

Sirens to Sound at 7 PM

This is a drill, no need to panic,” says the Deputy Commissioner Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/May 6 : Deputy Commissioner of Hoshiarpur, Ashika Jain, informed that as per the directions of the Government of...
Translate »
error: Content is protected !!