दसूहा : होशियारपुर के हलका दसूहा में दिन दिहाड़े मोटरसाइकिल पर स्वार होकर आए दो बदमाश चंद सेकेंड में महिला की एक्टिवा लेकर फरार हो गए। सारी घटना दसूहा शहर के बीचों बीच स्थित सोही गैस एजेंसी के पास की मार्किट की है। लूट की सारी घटना बजार में दुकानों में लगे सी सी टी वी में कैद हो गई।
जहां वीडियो में साफ देखा जा रहा है की जहां पहले से मोटरसाइकिल स्वार लुटेरे महिला के आने से पहले उसकी एक्टिवा को रोकने का प्रयास करते हैं। लेकिन जब महिला दूसरी तरफ से अपनी एक्टिवा निकालने की कोशिश करती है। तो मोटिसाइकल पर स्वार लुटेरा उसकी एक्टिवा के सामने मोटरसाइकिल लगा कर। महिला को एक्टिवा सहित गिरा देता। ओर दूसरा लुटेरा महिला की एक्टिवा उठाकर वहां से ले भागता है। घटना के बाद पीड़ित महिला दसूहा थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंची। पीड़ित महिला इंदरजीत कौर पत्नी जतिंदर सिंह गांव पंडोरी आराइयां की रहने वाली है। पुलिस द्वारा फिलहाल महिला के अभी थाने में बयान दर्ज किए जा रहे हैं।