दिल्ली में कुछ प्लांट में कोयला एक दिन का ही बचा, निर्बाधन सप्लाई जारी रख पाना संभव नहीं : सत्येंद्र जैन

by

नई दिल्ली :     भीषण गर्मी के बीच दिल्ली सरकार ने बिजली की कटौती में इजाफा होने की आशंका जताई है। राजधानी के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को पैनिक बटन दबाते हुए कहा कि कुछ पावर प्लांट्स में एक दिन का ही कोयला स्टॉक बचा है। इससे पहले गुरुवार को उन्होंने कहा था कि दिल्ली को मिलने वाली बिजली आपूर्ति में कमी आई है और इसके चलते निर्बाध सप्लाई जारी रख पाना संभव नहीं होगा। उनका कहना था कि यदि दिल्ली को मिलने वाली बिजली की सप्लाई में यदि कमी जारी रही तो फिर मेट्रो और अस्पतालों के संचालन में भी समस्या आ सकती है।

सत्येंद्र जैन ने राजधानी में बिजली की स्थिति को लेकर कहा कि ऊर्जा का कोई बैकअप नहीं होता है। इलेक्ट्रिसिटी को स्टोर नहीं किया जा सकता। इसका तो हर दिन उत्पादन होता है। कोयला स्टोर किया जाता है। सामान्य परिस्थितियों में कोयले का स्टॉक 21 दिनों के लिए होता है। लेकिन एनटीपीसी दादरी और ऊंचाहार में महज एक दिन का ही कोयला स्टॉक बचा है। ऐसे में बिजली की निर्बाधा सप्लाई में समस्या आ सकती है।उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि कोयले की सप्लाई सुनिश्चित की जाए ताकि बिजली की कटौती की स्थिति न पैदा हो सके।

वहीं सीएन अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि देश में बिजली की बड़ी कमी देखने को मिल रही है। हमने अब तक किसी तरह से दिल्ली में संकट को मैनेज कर रखा है। पूरे भारत में स्थिति खराब है। हमें साथ मिलकर जल्दी ही इसका समाधान तलाशना होगा। इस समस्या से निपटने के लिए जल्दी ही ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

You may also like

पंजाब

बहुचर्चित पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में 6 अधिकारी बर्खास्त, 4 अधिकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से, 2 लोग वित्त विभाग से संबंधित

चंडीगढ़ : पूर्व कांग्रेस सरकार में बहुचर्चित पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में छह अधिकारी बर्खास्त कर दिए गए हैं। 39 करोड़ के इस बड़े घपले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने कार्रवाई की...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी को 10 साल जेल की सजा : गोपनीय सूचना लीक करने के दोषी

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को गोपनीय सूचना लीक करने के मामले 10-10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। दोनों को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के...
पंजाब

2 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से आई.टी.आई की ईमारत की करवाई जाएगी मरम्मत : ब्रम शंकर जिंपा

होशियारपुर : 16 मार्च: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान जी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का हमेशा प्रयास रहा है कि प्रदेश के नौजवानों को ऐसे...
पंजाब

वसती सैसियां में छिंझ मेले मेें पटके की कुशती के विजेता को दी सोने की मुंदरी

गढ़शंकर: गांव वसती सैसियां (देनोवाल खुर्द) में आयोजित छिंझ मेले में पटके की कुशती में पहला ईनाम सोने की मुंदरी और दूसरा ईनाम चांदी कड़ा व नकद राशि वतौर ईनाम दी गई। तीसरे नंबर...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!