दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से होगा होगा सर्वपक्षीय विकास- अविनाश राय खन्ना

by
 भाजपा में दिल्ली सरकार गठन के लिए दिल्ली निवासियों का धन्यवाद- डा. रमन घई
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : । यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब की ओर से दिल्ली में भाजपा सरकार के विशाल बहुमत प्राप्त करने पर जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि दिल्ली में भाजपा सरकार के गठन से दिल्ली का सर्वपक्षीय विकास होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली वासियों ने प्रधानमंत्री मोदी जी की विकासशील नीतियों को समर्थन देते हुए आप को सरकार से बाहर किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ देश के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं लागू की है। जिसका लाभ आज देश के हर नागरिक को मिल रहा है। खन्ना ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की जीत केजरीवाल के झूठ पर प्रधानमंत्री मोदी की सचाई की जीत है। जिसको लोगों ने समर्थन देकर भारी बहुमत से जीत दर्ज दिलाई। उन्होंने कहा कि अब पंजाब के लोग भी इस बात को महसूस करने लगे है कि पंजाब का विकास ही भाजपा ही पार्टीबाजी के ऊपर उठकर करवा सकती तथा पंजाब के लोग भी अब केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों का लाभ ले रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली की बड़ी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा समूह दिल्ली व राष्ट्रीय भाजपा लीडरशिप व कार्यकार्ताओं को बधाई दी। इस अवसर पर यूथ सिटीजन कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने जिस तरह केजरीवाल सरकार से तंज होकर भाजपा को भारी बहुमत से जीताया उससे आने वाले समय में दिल्ली वासियों को सभी मुश्किलों से निजात मिलेगी। उन्होंने दिल्ली में भाजपा सरकार के गठन से दिल्ली वासियों को धन्यवाद देते हुए बधाई दी। इस अवसर पर यूथ सिटीजल कौंसिल के जिला अध्यक्ष डा. पंकज शर्मा ने दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे यूथ पर सचाई की जीत बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली वासियों को पिछले 12 साल से आप सरकार में आ रही मुश्किलों से निजात मिलेगी। इस अवसर पर डा. पंकज शर्मा के अलावा मनोज शर्मा, मोहित संधू, डा. राज कुमार सैनी, परमेश्वर पंडित, जसवीर सिंह, डा. वशिष्ट कुमार, मनी कुमार, विक्की पास्टर, दिलजीत धीमान, बबलू सिंह, करन कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए लड्डू बांटते हुए भंगड़े डाले।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित साइकिल रैली में डीसी अपनीत रियात और एडीसी आशिका जैन ने लिया हिस्सा

होशियारपुर : स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर नगर निगम होशियारपुर द्वारा एक साइकिल रैली का विशेष आयोजन किया गया। यह रैली नगर निगम कार्यालय से शुरू होकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में...
article-image
पंजाब

5% वेतन वृद्धि सहित कर्मचारी बहाली की मांग लागू करने के पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशो के पश्चात हड़ताल स्थगित करने का फैसला-रेशम सिंह गिल

तलवाड़ा : पंजाब रोडवेज, पनबस व पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब के एक पैनल की बैठक परिवहन मंत्री पंजाब लालजीत सिंह भुल्लर के सहित परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ हुई।जिसमें अक्तूबर महीने...
article-image
पंजाब

एसबीएस मॉडल हाई स्कूल सदरपुर के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को हरी दिवाली और इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए दिया संदेश

गढ़शंकर।  एसबीएस मॉडल हाई स्कूल के सातवीं और तीसरी कक्षा के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को हरी दिवाली और इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए संदेश दिया। जिसमें पटाखों का उपयोग न...
Translate »
error: Content is protected !!