गढ़शंकर । गांव रूडक़ी खास में खेतों में 2 एकड़ जमीन में पराली जलाने के आरोप में एक किसान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रजानकारी मुताविक एएसआई राज कुमार की अगुआई में पुलिस पार्टी गशत कर रही थी तो उन्हें सूचना मिली कि गांव रूडक़ी खास के ज्ञान सिंह पुत्र झलमन सिंह ने आपने खेतों में पराली को आग लगाई हुई है। जिस कारण बातावरण प्रदूषित हो रहा है। डिप्टी कमिशनर के निर्देशों की उलंघना कर रहा है। जिस पर एएसआई राज कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ गांव रूडक़ी खास पहुंचा तो करीव दो एकड़ जमीन में पराली को आग लगाई हुई थी। एएसआई राज कुमार ने जाच की तो उकत जमीन ज्ञान सिंह पुत्र झलमन सिंह की पाई। जिस पर पुलिस ने खेतों में पराली को आग लगाकर वातावारण प्रदूषित करने व डीसी के निर्देशें की उलंघना करने के आरोप में ज्ञान सिंह के खिलाफ 223 बीएनएस तहत मामला दर्ज कर लिया है।