गढ़शंकर । गढ़शंकर नंगल रोड़ पर गांव डल्लेचाल में स्थित रियात मैगा मार्ट में तेजधारों हथियारों से लैस होकर मालिक पर हमला कर घायल कर करीव पांच हजार रूपए लूटने के मामले में दो युवकों को पुलिस ने नामजद कर उनके खिलाफ बिभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रियात मैगा मार्ट में 18 अक्तूबर को देर शाम सात वजे दो युवक तेजधार हथियारों से लैस होकर घुसे और गल्ले में पड़े करीव चार हजार निकाले और मैगा मार्ट के मालिक और उनके पोत्रे पर हमला कर दिया था। लुटेरों का बलदेव राज और उसके पोत्रे ने लुटेरों का डटकर मुकावला किया। पुलिस ने मैगा मार्ट के मालिक बलदेव राज ने पुलिस को ब्यान दियाकि लुटेरों को ढूंढने की हमने कोशिश की तो पता चला कि जसवीर सिंह उर्फ बीरू पुत्र सुभाष उर्फ राशि, संजीव सिंह ज्ञानी पुत्र प्रगट सिंह निवासी डल्लेवाल थे। जिस पर पुलिस ने जसवीर सिंह उर्फ बीरू पुत्र सुभाष उर्फ राशि, संजीव सिंह ज्ञानी पुत्र प्रगट सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 304, 3(5)तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज : रियात मैगा मार्ट में चोरी करने व मालिक पर हमला करने के लेकर
Oct 23, 2024