गढ़शंकर: केंद्री लेखक सभा(सेखों) के आहावान पर लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाडिय़ां चढ़ाकर किसानों की हत्या करने के खिलाफ दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर व दर्पण साहित्य सभा सैला खुर्द के साहित्यक कार्याकर्ताओं दुारा दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर के अध्यक्ष पवन कुमार भम्मियां, सोहन सिंह सून्नी व प्रिसीपल बिक्कर सिंह के नेतृत्व में सथानीय गांधी पार्क में इक्त्र होकर रोष प्रकट किया और घटना की कड़ी निंदा की। मास्टर शाम सुंदर व राज कुमार ने कहा कि किसान आंदोलन को दबाने के लिए मोदी योगी च खटर सरकारे जुल्म करने सभी सीमाओं को लांघ चुकी है। उन्होंने कहा कि देश का समूह लेखक भाईचारा किसानों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि लेखक भाईचारा किसान आंदोलन में अहम भूमिका अदा करता रहेगा। इस दौरान किसानों के कातिलों की कड़ी सजाए देने की मांग की गई। इस समय तारा सिंह चेड़ा, संतोश सिंह वीर, जोगा सिंह, बलवंत राम, रणजीत पोसी, दविंद्र ङ्क्षसंह, संदीप सिंह, हंस राज, सरूप चंद, मनजीत अरमान, सरूप चंद सहित बुद्धजीवी व साहित्यकार शामिल थे।