धर्मशाला में वन्य प्राणी सप्ताह के तहत मैराथन का आयोजन : महिला वर्ग में साधना व पुरुष वर्ग में अनीश रहे पहले स्थान पर

by
एएम नाथ।  धर्मशाला, 6 अक्तूबर। वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत आज रविवार को धर्मशाला में मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सिंथेटिक ट्रैक से शुरू हुई इस मैराथन में प्रतिभागी वाया चीलगाड़ी कुनाल पत्थरी माता होते हुए वापस सिंथेटिक ट्रैक पहुंचे।
May be an image of 10 people and textमहिलाओं के लिए 5 किलोमीटर व पुरूषों के लिए 8 किलोमीटर की इस मिनी मैराथन दौड़ में सौ के करीब प्रतिभागियों ने भाग लिया। सीसीएफ वाइल्ड लाइफ धर्मशाला वृत्त सरोज भाई पटेल ने जानकारी दी कि मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में साधना चौधरी प्रथम, नैंसी चौधरी दूसरे तथा गार्गी शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में अनीश चौधरी प्रथम स्थान, सुरेंद्र द्वितीय स्थान तथा विक्रम सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
May be an image of 2 people and text
मैराथन में प्रथम पुरस्कार विजेता को सात हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार विजेता को पांच हजार तथा तृतीय स्थान पर आने वाले को तीन हजार रूपये दिए गए। उन्होंने बताया कि मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया गया। सीसीएफ वन्य प्राणी ने बताया के वन्य प्राणियों के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस वर्ष 2 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक 73वां वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिताएं, चित्रकला, मैराथन इत्यादि करवाई जा रही हैं।
May be an image of 8 people and text
उन्होंने बताया कि धर्मशाला वन्य प्राणी वृत्त के अन्तर्गत वन्य प्राणी मंडल चम्बा व हमीरपुर के सभी वन्य प्राणी अभ्यारण्य तथा चिडियाघरों में भी भिन्न-भिन्न प्रकार के आयोजन प्रतिदिन करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आज वन्य प्राणी वृत्त धर्मशाला द्वारा धर्मशाला में लड़के और लड़‌कियों के लिए मैराथन दौड करवाई गई।
उन्होंने बताया कि हमारे जीवन और प्रकृति के संचालन के लिए वन्य प्राणियों का संरक्षण बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि वन्य प्राणियों के जीवन पर ही हमारा जीवन निर्भर है, इसलिए उनकी आवश्यकताओं के प्रति सजग रहना जरूरी है।
*यह रहे उपस्थित*
इस दौरान वन मण्डलाधिकारी मुख्यालय (वन्य प्राणी) संजीव सिंह, वन मण्डलाधिकारी मुख्यालय राहुल शर्मा, सहायक आरण्यपाल दौलत राम तथा वन्य प्राणी वृत्त धर्मशाला तथा वन वृत्त धर्मशाला के अधिकारी, कर्मचारियों सहित मैराथन के प्रतिभागी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

भरमौर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार कोई नेता चम्बा कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बना

सबसे युवा जिला अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी हैं सुरजीत भरमौरी एएम नाथ। चम्बा कांग्रेस संगठन ने चम्बा जिले में बड़ा और सशक्त संगठनात्मक निर्णय लेते हुए राहुल गांधी के करीबी एवं युवा नेता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिक्षा मंत्री ने किया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का पंचायत रावीं के गांव ढाड़ी में शुभारंभ : नवयुवक मंडल को खेल आयोजन के लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की की घोषणा

शिमला, 13 नवंबर – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत रावीं के गांव ढाड़ी में नवयुवक मंडल ढाड़ी द्वारा आयोजित द्वितीय स्वर्गीय परमानंद पनाटू मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मोहंती को प्रियदर्शनी को प्रतिमाह 30 हजार देने के आदेश : पत्नी के साथ वैवाहिक सुख को लेकर संतुष्ट नहीं मोहंती ने किया था पोस्ट सोशल मीडिया पर

अदाकारा प्रियदर्शनी व अनुभव मोहंती का तलाक सुर्खियों में मोहंती को प्रतिमाह 30 हजार देने के आदे ब्यूरो, 22 जून उड़ीसा फिल्म अदाकारा वर्षा प्रियदर्शनी तथा अदाकार से लोकसभा मैंबर बने अनुभव मोहंती का...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

असली चीते के पसीने छुड़ा दिये थे बॉलीवुड के “ही-मैन” धर्मेंद्र ने…खतरनाक स्टंट से था प्यार

बॉलीवुड एक बड़े सितारे को आज खो चुका है. 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. लंबे समय से वो सांस की परेशानी से जूझ रहे...
Translate »
error: Content is protected !!