जांच के बाद कार्रवाई कर दी जाएगी: एसएचओ ईकबाल सिंह
गढ़शंकर: धार्मिक संगठनों के नेताओं ने पंचायतों की जमीनों पर नजायज कबजे कर अपने डेरे बनाने के आरोप लगाते हुए पकड़े एक व्यक्ति को गढ़शंकर पुलिस थाना में पुलिस के सपुर्द कर दिया। इससे पहले धार्मिक संगठनों ने गढ़शंकर में प्रर्दशन कर एसडीएम को इस संबंधी ज्ञापन सौपा था कि पंचायतों की जमीनों पर नजायज कबजे कर अपने धर्म के डेरे बनाकर लोगो को गुमराह करते हुए ईलाके का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है। इस संबंधी राहुल अग्रिहोत्री, दिलावर सिंह अभिषेक, कुलवंत राय व अजय कुमार सहित एक दर्जन से अधिक धार्मिक संगठनों के नेताओं ने पुलिस के पास शक्की व्यक्ति को कल 12 सितंवर को सौंपा और कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा कि उकत व्यक्ति ने हमें एक विजटिग कार्ड दिखाकर कहा कि व अल्पसंख्यक कमिशन का सदस्य बताया था। उन्होंने कहा कि इन लोगो का गिराोह ईलाके काम कर रहा है। उसके पास एक वाईक था जिसका कोई कागजात भी नहीं था। पुलिस ने आज दूसरे दिन भी कोई कार्रवाई नहीं की। एसएचओ गढ़शंकर ईकबाल सिंह ने संपर्क करने पर बताया कि विजटिग कार्ड तो किसी और का था और जांच की जा रही है। उसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।
धार्मिक संगठनों के नेताओं ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
Sep 13, 2021