नवजात शिशु का शव मिलने पर जिला प्रशासन ने लिया कड़ा संज्ञान – घटना कि होगी जांच, संलिप्त के खिलाफ की जाएगी कड़ी कारवाई : DC आबिद हुसैन सादिक़

by

लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन
रोहित भदसाली। बिलासपुर, 21 अगस्त 2024, जिला बिलासपुर के घुमारवीं में गत दिनों एक नवजात शिशु का शव मिलने पर जिला प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है। इस संदर्भ वुधवार को उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक़
ने सबंधित विभागों के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा कि घटना से पूरा जिला शर्मशार हुआ है और इस तरह की घटनाएं पूरे समाज के लिए दुःखदाई है। उन्होने बताया कि इस घटना की पूरी गहनता के साथ जांच की जाएगी और जो भी संस्थान और व्यक्ति इसमें संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला में चल रहे स्वास्थ्य परीक्षण क्लीनिकों, अल्ट्रासांउण्ड़ केन्द्रों का नियमित निरीक्षण किया जाएगा और उन पर कड़ी नजर रखी जाएगी । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि जिला की जिन पंचायतों में लिंगानुपात कम है उनमें संयुक्त रूप से जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए और ताकि लिंगानुपात में सुधार लाया जा सकें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश कि अल्ट्रासांउण्ड़ केन्द्रों का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि अल्ट्रासांउण्ड़ केन्द्रों में स्थापित अल्ट्रासांउण्ड़ मशीनों में टैªकर लगानें का प्रयास करें ताकि पता लगाया जा सके कि चिकित्सक ने किस उदेश्य से मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण किया है।
उन्होनें बताया कि जिला में चल रहे वन स्टाप सैंटर में एक टोलफ्री नम्बर स्थापित किया जाए ताकि इस प्रकार गतिविधियों के संबध में इस नम्बर पर शिकायत की जा सकें।
उन्होनें बताया कि जिला में अलग अलग अस्पतालों में पालना केन्द्र स्थापित किए गए हैं अनचाहे बच्चों को इन केंद्रो में छोड़नें की सुविधा का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पालना केन्द्रों में किसी प्रकार की कोई सर्विलांस और सीसीटीवी इत्यादि नहीं लगें हैं, ताकि नवजात शिशु को वहां छोड़नें बाले की गोपनियता बनी रहे। इस संदर्भ में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सीडीपीओ को निर्देश दिए कि अस्पताल में पालना केंद्र ऐसी जगह स्थापित किए जांए जहां वह लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध होे।
उन्होंने दवाई विक्रेताओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि गर्भपात के लिए प्रयोग होने बाली एम.टी.पी. किट चिकित्सक की पर्ची के बिना ना दें और दवाई बिक्रेता इसके संदर्भ में अवश्यक रजिस्टर भी मैटेन करें।
इस मौका पर पुलिस अधीक्षक संजीव धवल, सीएमओ डॉ. प्रवीन, एसडीएम गौरव चौधरी, डीएसपी चंद्रपाल, बीएमओ आशुतोष, डीपीओ हरीश मिश्रा, सीडीपीओ रंजना शर्मा सहित संबधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एचआरटीसी के बेड़े में शामिल होंगी 1000 नई बसें : परिवहन सेवाओं का हो रहा आधुनिकीकरण, प्रदेश सरकार जनता को दे रही विश्वसनीय परिवहन सुविधाः मुकेश अग्निहोत्री

एएम नाथ। शिमला : प्रदेश सरकार लोगों को गुणवत्तायुक्त, समयबद्ध और आधुनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बेड़े को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से...
article-image
हिमाचल प्रदेश

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की योजनाएं बन रही लक्षित वर्गों का सम्बल – मनमोहन शर्मा

 सोलन : उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाएं लक्षित वर्गों का सम्बल बन रही हैं। मनमोहन शर्मा गत दिवस यहां...
हिमाचल प्रदेश

जनमंच में हिमुडा कॉलोनी रक्कड़ को पंचायत क्षेत्र में लाने की उठी मांग

ऊना :  ऊना में आयोजित किए गए जनमंच के दौरान अधिकतर शिकायतें व मांग पुलिस विभाग, राजस्व तथा जल शक्ति विभाग से संबंधित रही। जनमंच में हिमुडा कॉलोनी रक्कड़ की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर विस क्षेत्र की मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित

हमीरपुर 05 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर की मतदाता सूचियां विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई हैं। एसडीएम एवं हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक...
Translate »
error: Content is protected !!