गढ़शंकर। ऐतहासिक श्री माता हरी देवी मंदिर, भवानीपुर में आज महंत गंगा नंद पूरी जी के साथ जिला नवांशहर के डीसी नवजोत सिंह रंधावा और एडीसी सागर सेतिया आईएएस नतमस्तक हुए और माता श्री हरी देवी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान महंत गंगा नंद पूरी जी ने डीसी नवजोत सिंह रंधावा और एडीसी सागर सेतिया आईएएस को बताया कि श्री माता हरी देवी मंदिर की स्थापना राजा बैन ने कराई थी। समय के अनुसार मंदिर की हालत खस्ता होने पर स्थानीय लोगों ने इस मंदिर को पुननिर्माण कराने के लिए उपक्रम शुरु किया था पर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने 1986 में इस मंदिर को अपने सरक्षण में लेकर यहां पर निर्माण कार्य पर पाबंदी लगा दी ताकि इसके पुराने रूप को सुरक्षित रखा जा सके। मंदिर के पिछले हिस्से में सरोवर है जिसमें हर समय पानी भरा रहता है। इस दौरान जिला नवांशहर के डीसी नवजोत सिंह रंधावा और एडीसी सागर सेतिया आईएएस ने इतिहास की जानकारी प्राप्त करने के बाद इस सबंध में पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से मंदिर के सुंदरीकरण के बारे में और साथ लगते क्षेत्र की विरासत को संभालने के लिए बात करेंगे।
Prev
आम आदमी पार्टी के राज में उनकी अपनी महिला सांसद भी सुरक्षित नहीं : दिल्ली सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना पर केजरीवाल और मान जवाब दें -डा. सुभाष शर्मा
Nextसरकारी सेकेंडरी स्कूल बोड़ा में ब्लॉक स्तरीय प्रतिभा खोज मुकाबले आयोजित : भाषण मुकाबले में गुरलीन ने प्रथम, संजना ने द्वितीय, कीमती ने तृतीय स्थान किया हासिल