नवीन शिक्षण विधियों में एआई के उपयोग पर होगी चर्चा : 10 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के अनुसंधान प्रविधि कार्यशाला का शुभारंभ

by

वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविनाश राय खन्ना विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर रहे मौजूद

एएम नाथ । धर्मशाला, 13 नवंबर : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के शिक्षा स्कूल में आई.सी.एस.एस.आर. द्वारा प्रायोजित 10 दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के अनुसंधान प्रविधि कार्यशाला का शुभारंभ वीरवार को धौलाधार परिसर में हुआ।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल मौजूद रहे। इस कार्यशाला का मुख्य विषय “नवीन शिक्षण विधियों, ई-कंटेंट निर्माण तथा सामाजिक विज्ञान में शोध हेतु कृत्रिम बुद्धिमत्ता उपकरण और उनका उपयोग है। इस कार्यशाला के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. सत प्रकाश बंसल और समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविनाश राय खन्ना विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर मौजूद रहे।

यह कार्यशाला 13 नवम्बर से 22 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया। इसके पश्चात कार्यशाला के निदेशक प्रो. विशाल सूद द्वारा अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। उन्होंने इस कार्यशाला की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि यह शोधकर्ताओं एवं छात्रों को आधुनिक एआई आधारित उपकरणों के उपयोग द्वारा शोध एवं शिक्षण में दक्ष बनाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस पाठ्यक्रम में विशेषज्ञों के व्याख्यान, प्रायोगिक सत्र तथा संवादात्मक चर्चाएँ आयोजित की जाएंगी।

वहीं कार्यशाला के शुभारंभ के मुख्य अतिथि प्रो. सत प्रकाश बंसल ने अपने उद्घाटन भाषण में सामाजिक विज्ञान में शिक्षण पद्धतियों और शोध कार्यप्रणालियों को पुनः परिभाषित करने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की परिवर्तनकारी भूमिका पर प्रकाश डाला।  उन्होंने प्रतिभागियों को एआई – आधारित नवाचारों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जिससे शोध अधिक समावेशी, डेटा-आधारित और वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक बन सके। उन्होंने उच्च शिक्षा में डिजिटल साक्षरता और प्रौद्योगिकी के एकीकरण के बढ़ते महत्व पर भी प्रकाश डाला और शोधार्थियों को एआई का उपयोग सावधानीपूर्वक करने को प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षा स्कूल द्वारा इस तरह के आयोजन करने के लिए बधाई दी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

चुनाव ड्यूटी में लापरवाही करने वाले एएफएसओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को लिखा

होशियारपुर, 14 फरवरी: डिप्टी कमिश्नर-कम- जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रियात ने चुनाव ड्यूटी में कोताही करने वाले जिला खाद्य व आपूर्ति कार्यालय के एएफएसओ राज दीपक के खिलाफ चुनाव नियमों के अनुसार कार्रवाई के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पादों का उपयोग व विक्री वर्जित : DC मुकेश रेपसवाल,

एएम नाथ। चम्बा ;  भारतीय तंबाकू नियंत्रण कानून -2003 के अनुसार 18 बर्ष से कम आयु के व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद बेचना, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना, तंबाकू उत्पादों का प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

5 अगस्त को मैहिंदवानी में शाम तीन वजे : प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगो के वाहनों व क्रैशरों से आ रहे ओवरलोडिड टिप्परों के लिए रास्ता बंद करने का फैसला

गढ़शंकर। लोक बचाओ पिंड बचाओ संघर्ष कमेटी ईलाका बीत पंजाब व हिमाचल पद्रेश की संघर्ष कमेटी की मीटिंग गांव मैंहिंदवानी में हुई। जिसमें प्रदूषण व ओवरलोडिड टिप्परों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने और संघर्ष...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हिमाचल प्रदेश

5 दिन में तीसरी बार ब्लास्ट सचखंड हरमिंदर साहिब के निकट : 5 गिरफ्तार, 3 ब्लास्टों का मसला सुलझने का पुलिस का दावा

अमृतसर : सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के करीब 5 दिन में तीसरी बार ब्लास्ट हुआ। यह ब्लास्ट स्वर्ण मंदिर के लंगर हॉल के करीब रात 12.10 बजे हुआ। धमाके की आवाज सुनते ही हड़कंप...
Translate »
error: Content is protected !!