गढ़शंकर, 31 अगस्त : डीजीपी पंजाब एवं होशियारपुर के एसएसपी सरताज सिंह चाहल निर्देशानुसार डीएसपी दलजीत सिंह खख द्वारा पुलिस थाना गढ़शंकर के अंतर्गत पड़ते गांव देनोवाल खुर्द बस्ती सैंसियां तथा इब्राहीमपुर बगवाईं में बैठकें कर नशों की बुराइयों के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। उन्होंने गांव के गणमान्यों की उपस्थिति में नशों के खिलाफ लड़ने और नशा तस्करों की सूचना देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों की सूचना देने वाले व्यक्ति की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। अगर गांव में कोई भी व्यक्ति नशा करता है तो उसकी जानकारी हमें दी जाए ताकि उसे मुफ्त इलाज के लिए नशा छोड़ाओ केंद्र में भर्ती कराया जा सके ताकि उसे नशे की दलदल से बाहर निकाला जा सके। उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी दी कि वे नशा बेचना बंद कर कुछ और काम करना शुरू करें। इस मौके गांव के निवासियों ने डीएसपी दलजीत सिंह खख को आश्वस्त किया कि वे नशों के खिलाफ एकजुट हैं।