गढ़शंकर, 7 अगस्त : गढ़शंकर के गांव फतेहपुर खुर्द में सीनियर सेकेंडरी स्कूल होने के चलते विद्यार्थी रायपुर गुज्जरां, कितना, जीवनपुर गुज्जरां, ऐमा मुगलां व अन्य आसपास के गांवों से पढ़ने के लिए आते हैं। गढ़शंकर से आदमपुर तक बिस्त दोआब नहर के साथ साथ एक और पक्की सड़क तो बनी हुई है किंतु स्कूल पैदल आने वाले बच्चे नहर की निचली पटरी का ही प्रयोग करते हैं जो गांव ऐमा मुगलां से स्कूल तक करीब एक किलोमीटर का टुकड़ा है। क्योंकि छोटे बच्चे के लिए यह निचली पटरी विद्यार्थियो के लिए सुरक्षित है। सुबह स्कूल लगने के समय और छुट्टी के समय इसी पटरी पर बच्चों का आना जाना अधिक होता है। बारिश के दिनों में बच्चों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है। लोगों ने सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल से गांव ऐमा मुगलां तक के करीब एक किलोमीटर की इस कच्ची पटरी को पक्का करने की मांग की है। इस पटरी को पक्का करने से जहाँ बच्चे सुरक्षित स्कूल पहुंच सकेंगे वहीं आम लोगों को भी सहुलियत होगी।
नहर के साथ कच्ची पटरी को पक्का करने की मांग : गांव ऐमा मुगलां से स्कूल तक करीब एक किलोमीटर का टुकड़ा
Aug 07, 2023