लुधियाना : नाबालिग व्यक्ति ने नाबालिग को श्मशान घाट ले जाकर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने नाबालिग से घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद नाबालिग ने परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। हालांकि आरोपी भी नाबालिग है।
घटना सराभा नगर की है। रघुनाथ चौकी क्षेत्र के एक एन्क्लेव की कोठी में नाबालिग बतौर सफाई सेविका के रूप में काम करती है। पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी बीते रविवार रात 9:30 बजे बेटी को कोठी से यह बोलकर ले गया कि उसकी मौसी बीमार है।
आरोपी के बहकावे में आकर उसकी बेटी साथ चली गई। चौकी इंचार्ज रविंदर कुमार ने बताया कि युवक को 12 घंटे में ट्रेस कर दबोच लिया। जिसके खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आरोपी पर पहले भी चोरी का मामला है। आरोपी की पीड़िता के साथ जान पहचान थी। जिसके चलते जहां युवती काम करती थी, वहां से झूठ बोलकर झांसे से ले गया और दुष्कर्म किया। पीड़िता का मेडिकल करवा दिया गया है। वहीं, आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा।