नामांकन के आखिरी दिन होशियारपुर में 33 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन , अब तक 102 उम्मीदवारों की ओर से दाखिल करवाए गए नामांकन पत्र: जिला चुनाव अधिकारी

by

4 फरवरी को बाद दोपहर 3 बजे से पहले नामांकन पत्र लिए जा सकते हैं वापिस
होशियारपुर, 01 फरवरी:
डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि नामांकन के आखिरी दिन आज 33 उम्मीदवारों की ओर से विधान सभा चुनाव संबंधी नामांकन पत्र दाखिल करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 039- मुकेरियां के लिए आजाद प्रत्याशी के तौर पर करमजीत सिंह व अशोक कुमार ने नामांकन पत्र भरे हैं। उन्होंने बताया कि 040-दसूहा के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस से अरुण डोगरा व अविनाश डोगरा, शिरोमणि अकाली दल(अमृतसर) से सुखविंदर सिंह, बहुजन समाज पार्टी से सुशील कुमार शर्मा, आजाद प्रत्याशी के तौर पर जनक राज व पंजाब किसान दल से बब्बू सिंह बाज ने नामांकन पत्र दाखिल किए। विधान सभा क्षेत्र 041 उड़मुड़ के लिए आजाद प्रत्याशी के लिए अर्शदीप सिंह, दीपइंदर कौर व बलजीत सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस से संगत सिंह व जोगिंदर सिंह, नेशनलिस्ट जस्टिस पार्टी की ओर से हरजिंदर सिंह व आम आदमी पार्टी की ओर से जसवीर सिंह गिल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि 042- शाम चौरासी विधान सभा क्षेत्र के लिए आजाद प्रत्याशी के तौर पर भगवान दास व जंडम सिद्धू, शिरोमणि अकाली दल संयुक्त से देस राध धुग्गा व कुलजीत कौर ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि 043- होशियारपुर विधान सभा के लिए आजाद प्रत्याशी जसवीर सिंह ने नामांकन दाखिल करवाया जबकि विधान सभा क्षेत्र 044- चब्बेवाल के लिए बी.जे.पी से डा. दिलबाग राय, इंडियन नेशनल कांग्रेस से राज कुमार व सोनिया, आजाद प्रत्याशी के तौर पर दलवीर सिंह राजू, रमन कुमार व शिरोमणि अकाली दल(अमृतसर) से जगदीश सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र 045-गढ़शंकर के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से अमरप्रीत सिंह लाली व बलविंदर कौर, शिरोमणि अकाली दल से अजैब सिंह, भारतीय जनता पार्टी की ओर से निमिषा मेहता व हरविंदर पाल और आजाद प्रत्याशी के तौर पर गोनी खाबरा व मोहन सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल करवाया।
जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि नामांकन के चौथे दिन तक 69 उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करवाए गए थे, जिसके चलते अब तक 102 नामांकन दाखिल हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की पड़ताल 2 फरवरी को सुबह 11 बजे होगी व नामांकन पत्र 4 फरवरी 2022 को बाद दोपहर 3 बजे से पहले वापिस लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदान 20 फरवरी को सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक होगा व वोटों की गिनती 10 मार्च 2022 को की जाएगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब सरकार कोविड संबंधी हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार, जनता भी करे सहयोग: सुंदर शाम अरोड़ा

जिले में 71 हजार से ज्यादा लोगों को दी जा चुकी है कोविड बचाव संबंधी वैक्सीन: डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर :  उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार कोविड-19...
article-image
पंजाब

58 वर्षीय व्यक्ति की रहस्यमय परिस्थितियों में खैरडराबल बसी गांव में शव बरामद

गढ़शंकर, 2 अगस्त – ब्लॉक माहिलपुर के खैरडरावल बसी में एक 58 वर्षीय व्यक्ति हरमेश पाल का शव रहस्यमयी हालत मे मिलने से इलाके में दहशत फैल गई है। इसकी खबर मिलते ही डीएसपी...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

संगत बेहद भावुक : राधा स्वामी डेरा ब्यास में सत्संग के दौरान बाबा जी के एक इशारे पर रो पड़ी संगत

 ब्यास :  पंजाब ही नहीं बल्कि देश-विदेश में विख्यात राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने अपने उत्तराधिकारी का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने 45 वर्षीय...
Translate »
error: Content is protected !!