नवांशहर। एडीसी (जनरल) राजीव वर्मा द्वारा जिले के नवांशहर व बंगा के नायब तहसीलदारों को दफ्तरी व फील्ड ड्यूटी के लिए गाड़ियां अलॉट की गई हैं। नायब तहसीलदार बंगा गुरप्रीत सिंह व नायब तहसीलदार औड एट नवांशहर कुलदीप सिंह को इन गाड़ियों के मंजूरी पत्र सौंपे गए। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर 2021 के पंजाब सरकार के नोटिफिकेशन में दर्ज हिदायतों अनुसार यह गाड़ियां ड्राइवर सहित हायर की गई है। यह गाड़ियां एक महीने में ज्यादा से ज्यादा दो हजार किलोमीटर चलाई जा सकेंगी, जिसका तेल, मरम्मत, संभाल व ड्राइवर खर्चा संबंधित फर्म द्वारा ही किया जाएगा तथा सरकार द्वारा फर्म को नोटीफिकेशन अनुसार निर्धारित किराया दिया जाएगा तथा संबंधित अधिकारियों को गाडी की लॉग बुक हर महीने मुकम्मल कर वेरीफाई कर डीसी दफ्तर को भेजनी होगी। मौके पर एसडीएम नवांशहर मेजर डा. शिवराज सिंह बल्ल, नवांशहर के तहसीलदार सर्वेश राजन मौजूद रहे।
नायब तहसीलदारों को अलाट की गाड़ियां : 1 महीने में दो हजार किलोमीटर ही चलाई जा सकेंगी गाड़ियां
Nov 26, 2022