नालागढ़ में राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 गर्ल्स कबड्डी खेल प्रतियोगिता को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

by

नालागढ़, 2 जनवरी (तारा) : उप मंडलाधिकारी नालागढ़ नरेंद्र आहलूवालिया की अध्यक्षता में आज नालागढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की अंडर-19 गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के विषय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

उपमंडलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की यह कबड्डी खेल प्रतियोगिता 19 से 23 जनवरी, 2026 तक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन देशभर की उभरती खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा। नालागढ़ क्षेत्र के लिए भी यह एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करना होगा।
उपमंडलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन स्थल की तैयारियों एवं आमंत्रित अतिथियों के ठहराव की समुचित व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, यातायात प्रबंधन, कानून व्यवस्था, चिकित्सा, अग्निशमन व्यवस्था तथा दर्शकों के लिए बैठने, प्रवेश एवं निकास जैसी मूलभूत सुविधाओं को समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पाठशाला के प्रधानाचार्यों को विद्यालय परिसर में खेल मैदान अन्य आवश्यक स्थलों की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने, लोक निर्माण विभाग को आवश्यक कार्यो तथा मार्गों के रख-रखाव, विद्युत बोर्ड को विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने तथा जल शक्ति विभाग को आयोजन स्थल एवं ठहराव स्थलों पर स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ के अधिकारियों को खिलाड़ियों एवं दर्शकों की सुविधा के दृष्टिगत प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, पैरा मैडिकल कर्मी एवं एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण के लिए कार्य योजना तैयार करने तथा नगर परिषद नालागढ़ को स्वच्छता, साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों से निर्धारित समय-सीमा के भीतर सौंपे गए कार्यों को पूर्ण कर नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
इस अवसर पर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थेे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

तीन पूर्व विधायकों से नौ घंटे पूछताछ : होटलों में ठहरने और हवाई यात्राओं पर हुए लाखों के खर्च को लेकर मामले की कर रही जांच

एएम नाथ । शिमला : प्रदेश सरकार को अस्थिर करने के आरोप और राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग मामले में शुक्रवार को बालूगंज थाने में तीन पूर्व विधायकों से करीब नौ घंटे पूछताछ हुई।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी 30 मई को ‘जय हिन्द सभा’ का करेगी आयोजन : हिमाचल प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जो शहीद सैनिकों के परिजनों को 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता कर रहा प्रदान – उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया

एएम नाथ। शिमला : उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज यहां जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी 30 मई, 2025 को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत वीर सैनिकों के सम्मान में एक विशेष...
article-image
हिमाचल प्रदेश

खुशखबरी – राशन डिपो में फरवरी से 16.65 लाख राशनकार्ड धारकों को मिलेगा ये चीज, CM ऑफिस पहुंची फाइल

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश के 16.65 लाख राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है। फरवरी से राशन डिपो में उपभोक्ताओं को सरसों तेल उपलब्ध कराया जाएगा। सरसों और रिफाइंड तेल की खरीद से...
article-image
पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब यूनिवर्सिटी प्रधान : डॉक्यूमेंट में उनका एडमिशन 17 अक्तूबर वाला चल रहा है। जबकि 12 अक्तूबर को स्टूडेंट्स काउंसिल के नॉमिनेशन हुए थे फाइल

चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस स्टूडेंट्स काउंसिल (पीयूसीएससी) के प्रेसिडेंट आयुष खटकड़ के एडमिशन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसके लिए भाजपा की स्टूडेंट पार्टी एबीवीपी और कांग्रेस की स्टूडेंट पार्टी एनएसयूआई ने...
Translate »
error: Content is protected !!