निमिषा मेहता ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को दिया श्री आनंदपुर साहिब बंगा सड़क को फोर लेन बनाने का मांग पत्र

by

गढ़शंकर : भाजपा नेत्री व गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी निमिषा मेहता ने केंद्रीय सड़क, राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और इस दौरान निमिषा मेहता ने नितिन गडकरी को श्री आनंदपुर साहिब-बंगा सड़क को फोर लेन बनाने का मांग पत्र सौंपा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि इस सड़क के बनने से श्री आनंदपुर साहिब और नैना देवी जाने वाली संगत को सुविधा होगी और श्री गुरु रविदास जी की तपोस्थल श्री खुरालगढ़ साहिब जाने वाली संगत को बंगा से गढ़शंकर तक की टूटी सड़क से निजात मिलेगी और गढ़शंकर शहर में बाईपास बनाने की वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी। निमिषा मेहता ने केंद्रीय मंत्री के ध्यान में इस मार्ग के महत्व को लाया गया और उन्हें बताया कि पूरे दोआबा, माझा और मालवा के काफी हिस्सों सहित पंजाब की लगभग तीन-चौथाई संगत तख्त श्री केसगढ़ साहिब में होला मोहल्ला व वैसाखी मनाने के लिए इसी रास्ते से जाती हैl
चूंकि मार्ग सिंगल सड़क है और जगह जगह गड्डे होने के सड़के की स्थिति बदतर है, इसलिए यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है। उन्होंने नितिन गडकरी को बताया कि खालसा की स्थापना श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने श्री आनंदपुर साहिब में की थी। लेकिन आधे से अधिक पंजाबियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले इस गुरु घर की ओर जाने वाली सड़क अभी तक भी सिंगल सड़क है।
उन्होंने कहा कि अगर गुरु गोबिंद सिंह महाराज ने हिंदुओं के जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए अपने परिवार का बलिदान नहीं दिया होता तो शायद हमारे देश का नाम हिंदुस्तान नहीं होता। इसलिए तख्त श्री केसगढ़ साहिब की सड़क चार मार्गी बनाना गुरु गोबिंद सिंह जी के महान बलिदान के लिए एक छोटी सी श्रद्धांजलि होगी और पूरी दुनिया में संगत को खुशी देगी। बैठक के दौरान, निमिशा मेहता द्वारा की गई मांग को पूरा करने के लिए नितिन गडकरी ने परियोजना की सभी तकनीकी बातों पर ध्यान से सुना और विश्वास दिलाया कि शीध्र इस सड़क का प्रोजेक्ट बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए जाएंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आस्ट्रेलियन एंबैसी को शगनप्रीत सिंह का वीजा रद्द करने एवं उसे डिपोर्ट करने के लिए कहा

मोहाली : 28 जुलाई विक्की मिढूखेड़ा कत्ल कांड मामले में मोहाली पुलिस ने आस्ट्रेलियन एंबैसी को शगनप्रीत सिंह का वीजा रद्द करने एवं उसे डिपोर्ट करने के लिए कहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विवेकशील...
article-image
पंजाब

सिद्ध योगी ट्रस्ट, गांव खानपुर ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : मानवता व कल्याण को समर्पित डा. जसवंत सिंह द्वारा संचालित सिद्ध योगी ट्रस्ट, गांव खानपुर द्वारा एक चिकित्सा शिविर बाबा ज्वाला सिंह हरखोवाल के जन्मदिवस को समर्पित होशियारपुर जिले के गांव...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पत्नी धर्म पहले निभाया…फिर पुल से छलांग लगाकर महिला ने दे दी जान

एएम नाथ। मंडी : मंडी शहर में एक महिला द्वारा भ्यूली पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कबड्डी का महा उत्सव 16 नवंबर को बीनेवाल बीत में

गढ़शंकर : : शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह जी की याद में प्रथम कबडडी ऑल ओपन का विशाल खेल मेला अड्डा झुंगिया (बीनेवाल बीत) में आयोजित किया जा रहा है। यह मेला समस्त स्थानीय...
Translate »
error: Content is protected !!