निर्मम हत्या का एक आरोपी ग्रिफतार, देसी कट्टा पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद, दूसरे की तलाश जारी : डल्लेवाल के तेईस वर्षीय युवक के रजिंद्र उर्फ रवि की हत्या के मामले में हिमाचल पुलिस की बड़ी करवाई

by

तेईस वर्षीय युवक की जंगल में की गई निर्मम हत्या के मामले में हिमाचल पुलिस ने एक आरोपी का ग्रिफतार किया
ग्रिफतार अरोपी के पास से एक देसी कट्टा पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए
कपड़ों पर पड़े थे रक्त के निशान
गढ़शंकर : गढ़शंकर के गांव डल्लेवाल के तेईस वर्षीय युवक के रजिंद्र कुमार उर्फ रवि का शव हिमाचल प्रदेश के गांव गोंदपुर जयचंद के जंगल में मिला था। उकत युवक की की निर्मम हत्या के मामले में ऊना पुलिस ने एक आरोपी को एक देसी कट्टे व पांच कारतूस सहित ग्रिफतार कर लिया है। जबकि दूसरी आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
जिला ऊना के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने ऊना में आज पत्रकार पत्रकार दौरान खुलासा किया कि पुलिस ने तीन दिन पहले गांव गोंदपुर जयचंद के जंगल में मिले शव के हत्या का एक आरापेी विशाल सहोता पुत्र रमेश सहोता निवासी सासन जिला ऊना को पुलिस ने जिला सोलन में पड़ते टोल बैरियर पर नाका लगा कर पकड़ा है। उन्होंने बताया कि रजिंद्र कुमार उर्फ रवि को मोटरसाईकल पर लेकर विशाल सहोता व गगनदीप सिंह हिामचल के गांव गोंदपुर जयचंद में लेकर गए थे। इन्में कोई पुरानी रंजिश थी। दोनों में से एक ने रजिंद्र कुमार उर्फ रवि को पकड़ लिया तो दूसरे ने उस पर चाकू नुमा तेजधार हथियार से हमला कर हत्या की और पत्थरों से उसके चिहरे व सिर पर बुरी तरह वार किए हुए थे। शव के पास काफी रक्त पड़ा था।
उन्होंने कहा कि विशाल सहोता के पास से एक देसी कट्टा पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है उसके कपड़ों पर भी रक्त के निशान पाए गए। जिसे उसने धोने की कोशिश भी की हुई है। उन्होंने कहा कि विशाल सहोता को पकडऩे के लिए दिल्ली व पंजाब में कई जगह रेड की गई थी। विशाल सहोता लगातार अपना टिकाना बदलता रहा। विशाल सहोता व गगनदीप ने रजिंद्र कुमार उर्फ रवि ककी हत्या कर मोटरसाईकल की चाबी व हत्या में उपयोग किया तेजधार हथियार जंगल में फेंक दिया और फरार हो गए थे। जिसके बाद एसएचओ हरोली सुनील सांख्याप, हेड कांस्टेवल महिंद्र सिंह, कांसटेबल नीरज व बलजीत सिंह की टीम ने आरोपी विशाल सहोता को सोलन में पडक़े टोल बैरियर सनवाल से नाका लगाकर ग्रिफतार कर लिया। उन्होंने कहा दूसरा आरोपी गगनदीप सिंह को भी शीध्र ग्रिफतार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों को चोरियों व एनडीपीएस के मामले में शामिल होने की अशंका है। जिसका पता दूसरे आरोपी गगनदीप को पकड़ कर और विशाल सहोता से पूछताछ दौरान पता करेगें।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर पूरे मामले की जानकारी देते हुए और पकड़ा गया आरोपी और मृर्तक राजिंद्र कुमार उर्फ रवि की फाइल फोटो

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

केंद्रीय पंजाबी लेखक सभा सेखों के वफद ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

गढ़शंकर। केद्री पंजाबी लेखक सभा सेखो के एक जत्थे ने प्रधान पवन हरचंदपुरी की अगुवाई में शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। इस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नीलाम नहीं हो सके शराब 240 के ठेके : सरकारी निगम और एजेंसियां अब बेचेंगी शराब

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में अब सरकारी एजेंसियों के माध्यम से शराब की बिक्री की जाएगी। प्रदेश में करीब 240 शराब के ठेके नीलाम नहीं हो सके हैं। ऐसे में अब सरकार...
article-image
पंजाब

बस्सी कलां स्कूल ने रचा इतिहास, मुनीश हीर ने राज्य स्तरीय मेरिट हासिल की

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्सी कलां ने कक्षा 12वीं के परिणाम में 100% उत्तीर्णता दर प्राप्त करके क्षेत्र में गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। स्कूल के विज्ञान विभाग के छात्र मुनीष...
हिमाचल प्रदेश

लोकसभा चुनाव में जोगिन्दर नगर में दर्ज हुआ 68.49 प्रतिशत मतदान

जोगिन्दर नगर, 01 जून- आम लोकसभा चुनाव-2024 के चलते जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 68.49 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। जिसमें पुरूषों की भागीदारी 61.55 प्रतिशत जबकि महिलाओं की 75.29 प्रतिशत भागीदारी रही।...
Translate »
error: Content is protected !!