नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेशन करसोग अस्पताल का आगामी लक्ष्य : डॉ. गोपाल चौहान

by
करसोग अस्पताल में बैठक आयोजित, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर दिया बल, उपचाराधीन मरीजों को फल किए वितरित
एएम नाथ। करसोग :  नागरिक चिकित्सालय करसोग में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने एवं जनहितैषी बनाने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग डॉ. गोपाल चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने व स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अस्पताल के चिकित्सकों सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।
नव वर्ष के उपलक्ष्य पर बीएमओ करसोग द्वारा अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को फल भी वितरित किए। उन्होंने अपनी टीम के साथ सभी वार्डों और इमर्जेंसी का दौरा किया और सभी मरीजों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
बैठक में नागरिक चिकित्सालय करसोग में पिछले 6 माह की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई और अगामी 3 माह का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया।
6 माह में अस्पताल में हुई प्रगति
नई एक्स-रे मशीन लगाना, अल्ट्रासाउंड शुरू करना, ऑक्सीजन प्लांट शुरू करना, वेंटिलेटर शुरू करना, लैब में नए उपकरण उपलब्ध करवाने, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,ब्लड स्टोरेज यूनिट शुरू करने, ऑनलाइन एक्स-रे, दैनिक बुलेटिन जारी करने, बच्चेदानी के कैंसर की जांच, एडवांस एंबुलेंस सेवा, टायलेट रिपेयर कार्य , रक्तदान शिविर, पोषण दिवस, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान, सफाई अभियान जैसी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने मरीजों के लिए गर्म पानी की केटल उपलब्ध करवाने और काया कल्प समारोह को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए सभी के सहयोग का धन्यवाद किया।
लक्ष्य निर्धारित
अस्पताल में मरीजों को उपचार की उच्चस्तरीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अगले तीन माह के लिए लक्ष्य निर्धारित भी किया गया। जिसमें अस्पताल को नेशनल क्वालिटी सर्टिफिकेशन, कैंटीन स्थापित करना, जन औषधि स्टोर शुरू करना, रेजिडेंस के एस्टीमेट तैयार करना, स्टाफ से सुझाव के लिए सुझाव पेटी लगाना, सीटी स्कैन, एमसीएच सेंटर , क्रिटिकल हेल्थकेयर सेंटर संबंधी पत्राचार को पूरा करने और खराब पड़ी मशीनों को ठीक करवाना शामिल हैं।
डॉ. गोपाल चौहान ने अस्पताल के सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य कर स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का आह्वान किया।
बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का संकल्प भी लिया गया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल सरकार ने किया “राज्य चयन आयोग” का गठन, IFS राजीव कुमार चेयरमैन और 2 सदस्य बनाए

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल सरकार ने बीते करीब दो साल से भंग किए “राज्य चयन आयोग” का नए सिरे से गठन कर दिया है। हाल ही में वन विभाग के मुखिया PCCF पद...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में चिट्टा के बढ़ते प्रकोप और निजी पुनर्वास केंद्रों में हिंसा पर नेता प्रतिपक्ष ने जताई चिंता

प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में नशे के खिलाफ पुनर्वास के लिए एक भी डेडीकेटेड वार्ड नहीं : जयराम ठाकुर निजी पुनर्वास केंद्र अराजकता और अत्याचार से कर रहे नशे के शिकार लोगों का इलाज...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

बिकाऊ विधायकों का चौकीदार था जसवां परागपुर से : बिकाऊ विधायकों को दूसरी क़िस्त पंचकूला के होटल हॉलिडे इन में मिलनी थी : मुख्यमंत्री

देहरा, 13 मई :  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा नौ बिकाऊ विधायकों का चौकीदार जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का विधायक था। भाजपा हाईकमान के दबाव में उसने बिके विधायकों की एक महीने तक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला स्तरीय युवा उत्सव में नादौन कालेज की टीमों का शानदार प्रदर्शन

एएम नाथ। हमीरपुर 21 नवंबर। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से शुक्रवार को सलासी स्थित संस्कृति सदन में जिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजित किया, जिसमें छह...
Translate »
error: Content is protected !!