नेशनल हाईवे से ग्रामीण जाम हटाने को राजी : मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया हस्तक्षेप, पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने परिजनों से की बात

by

मैहतपुर :ऊना जिले के सनोली के 39 साल के देवेंद्र कुमार की नाक के मैहतपुर के प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन के बाद मौत से गुस्साए ग्रामीणों ग्रामीणों ने 24 घंटे बाद नेशनल हाईवे खोल दिया। इस मामले में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने परिजनों से बात की। इसके बाद ही ग्रामीण नेशनल हाईवे से जाम हटाने को राजी हुए। इससे पहले डीसी राघव शर्मा ने मृतक के परिजनों से बातचीत की थी और मामले की जांच के आदेश दिए थे।
सतपाल रायजादा ने कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। सनोली के देवेंद्र कुमार के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही देवेंद्र की मौत पर दुख जताया है और पीड़ित परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की। इस मामले में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। देवेंद्र कुमार की मौत के क्या कारण रहे। इसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
शनिवार सुबह ही ग्रामीणों ने प्राइवेट अस्पताल के बाहर हाईवे पर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। डीसी राघव शर्मा भी मौके पर प्रदर्शनकारियों से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने एसपी अर्जित सेन ठाकुर की मौजूदगी में परिजनों के साथ बातचीत की और उन्होंने सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया। साथ ही प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों से धरना खत्म करने की अपील की। उन्होंने देवेंद्र कुमार की मौत के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मैहतपुर के प्राइवेट अस्पताल को भी सील कर दिया गया है।
ऑपरेशन के बाद हुई थी मौत : सनोली के देवेंद्र कुमार ने मैहतपुर के प्राइवेट अस्पताल में मोहाली के एक डॉक्टर से 4 दिन पहले नाक का ऑपरेशन करवाया था। इस बीच उसकी स्थिति नाजुक हो गई थी। फिर देवेंद्र को गंभीर हालत में मोहाली रेफर कर दिया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। भदसाली के करनैल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मैहतपुर थाना में मामला दर्ज किया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

विक्रमादित्य सिंह जितनी भी उपलब्धियां गिना रहे हैं वह केंद्र की ओर से हिमाचल को दी : गोविंद ठाकुर

एएम नाथ। मंडी : भाजपा के पूर्व मंत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र प्रभारी गोविंद ठाकुर ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह जितनी भी उपलब्धियां गिना रहे हैं वह केंद्र की ओर से हिमाचल को दी...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मंडी के परवाड़ा से दो गर्भवती महिलाएं रेस्क्यू : एसडीएम व बीडीओ ने खुद बेलचा उठा हटाया मलबा

एएम नाथ। मंडी : सराज विधानसभा क्षेत्र और गोहर उपमंडल के तहत आने वाले परवाड़ा से दो गर्भवती महिलाओं को रेस्क्यू किया गया है। यह रेस्क्यू पिछले कल एसडीआरएफ के जवानों और स्थानीय लोगों...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लव जिहाद : खुद को हिंदू बताता रहा इशाक अली -पीड़िता गर्भवती, आरोपी गिरफ्तार

एएम नाथ।  नालागढ़  :  जिला सोलन के नालागढ़ में एक युवती से दुराचार कर उसे गर्भवती करने के मामले में पुलिस ने आरोपी इशाक अली को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपी को अब...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मतदान प्रणाली व सूचनात्मक एवं नैतिक मतदान” थीम के साथ किया मतदाताओं को जागरूक : इलेक्ट्रॉल लिटरेसी क्लब (ईएलसी) के माध्यम से किए मतदाता जागरूक

विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर दिया मतदान का संदेश दिया सुंदरनगर, 18 मई : आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम सुंदरनगर द्वारा विभिन्न गतिविधियां...
Translate »
error: Content is protected !!