पंचायत प्रतिनिधि विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को पहुंचायें योजनाओं का लाभ : डीसी

by

ऊना – पंचायतोें के सर्वांगीण विकास के लिए चलाई जा रही एक साल पांच गांव और जिला प्रशासन की अनूठी पहल रोशनी के कार्यान्वयन की समीक्षा को लेकर उपायुक्त ऊना राघव शमा ने आज अंब ब्लाॅक की विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतों धर्मशाला महंतां, धर्मशाला महंतां खास व भटेड़ में पंचायत प्रतिनिधियों से एक साल पांच काम के तहत क्रियान्वित किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा की और विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा की।
डीसी राघव शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों का आहवान किया कि विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करके समाज के विभिन्न वर्गाे के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से स्वयं को अपटूडेट रखें। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को योजनाओं की समुचित जानकारी होने से ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को योजनाओं को लाभ उपलब्ध करवाया जा सकता है। उन्होंने इन पंचायतों मंे चलाई जा रही विकास योजनाओं में तेजी लाने के संबंधित विभागों को भी निर्देश दिए।
डीसी राघव शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा रोशनी योजना के तहत गांव के सबसे गरीब व्यक्ति का सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं। इस योजना का मुख्य फोकस गांव में सर्वे करके सबसे गरीब व्यक्ति की पहचान करके उसे विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना है। उन्होंने बताया कि इसी योजना के तहत अंब ब्लाॅक की ग्राम पंचायत धर्मशाला महंता खास के गुरबक्श सिंह का चयन करके विभिन्न विभागीय सुविधाओं से जल्द से जल्द लाभान्वित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं।
डीसी राघव शर्मा ने पंचायतों मंे स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, साफ-सुथरा वातावरण केवल सौंदर्यीकरण के लिए ही नहीं अपितु रोग, बीमारियों को दूर रखने के लिए बेहद जरूरी है।
डीसी ने बताया कि गुरबक्श सिंह नरेगा में मजदूरी का कार्य करता है और उसकी एक बेटी स्थाई दिव्यांगता से ग्रस्त है तथा गौशाला भी कच्ची है। उन्होंने इस परिवार के लिए मौके पर ही मनरेगा से एक लाख रुपये स्वीकृत किये और पंचायत सचिव को निर्देश दिए गौशाला के निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसके अलावा गौशाला निर्माण में गुरबक्श सिंह को मनरेगा कार्यदिवस का लाभ देना भी सुनिश्चित किया जाए।
इस मौके पर उद्यान, कृषि, आईसीडीएस और कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा भी लोगों को योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया।
-000-

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बीजेपी पार्षद और पूर्व विधायक गोगी के भांजे रोनी ने थामा कांग्रेस का हाथ : केजरीवाल पंजाब से हिंदू लीडरशिप खत्म करने चाहते-चरणजीत चन्नी

लुधियाना : आम आदमी पार्टी  और भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। लुधियाना के वार्ड नंबर 58 के मौजूदा पार्षद सन्नी मास्टर, हलका दाखा से भाजपा नेता करण वड़िंग और स्वर्गीय विधायक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्लास्टिक सर्जरी से बचाई गाय की जान : बहुआयामी पशु चिकित्सालय ललड़ी में हुआ सफल ऑपरेशन

रोहित जसवाल।  ऊना, 4 अप्रैल। हरोली उपमंडल के ललड़ी स्थित बहुआयामी पशु चिकित्सालय में प्लास्टिक सर्जरी चिकित्सीय प्रक्रिया के माध्यम से एक गाय की जान बचाई गई। इस अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय में यह एक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भोरंज के आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को बांटा चूरमा और रागी के लड्डू

भोरंज 02 दिसंबर। जिला हमीरपुर में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए और प्रत्येक बच्चे का सही पोषण सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त हेमराज बैरवा के निर्देशानुसार जिले भर के आंगनवाड़ी केंद्रों...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म : महिला से अवैध संबंध बनाकर 11 लाख रुपये मांगने के आरोप में 1 के खिलाफ मामला दर्ज

गढ़शंकर, 4 जुलाई ): थाना गढ़शंकर पुलिस ने कूकड़ा निवासी मंजीत कौर की शिकायत पर एक आरोपी के खिलाफ नशीला पदार्थ देकर उसके साथ अवैध संबंध बनाने और उसका वीडियो बना उससे 11 लाख...
Translate »
error: Content is protected !!