पंचायती राज संस्थानों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी

by
एएम नाथ। सोलन । प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश द्वारा पंचायती राज संस्थानों के निर्वाचन के लिए मतदाता सूचियां तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया गया है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान केन्द्रों की मैपिंग का कार्य 14 अगस्त, 2025 तक पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 अगस्त, 2025 तक खण्ड स्तर पर यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 08 सितम्बर, 2025 तक मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा। मतदाताओं का मैपिंग 17 सितम्बर, 2025 तक पूरी की जाएगी। प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 19 सितम्बर, 2025 तक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 20 सितम्बर, 2025 से 26 सितम्बर, 2025 तक ग्राम सभा की विशेष बैठकें आयोजित की जाएंगी।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के कार्यालय से विधानसभा वार मतदाता सूची प्राप्त की है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में उन सभी मतदाताओं की नाम होंगे जो भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची में सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि पात्र किंतु इस सूची से बाहर व्यक्ति राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची में अपना नाम प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा।
मनमोहन शर्मा ने ज़िला के सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं सहायक मतदाता पंजीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम अगस्त, 2025 को जारी आदेश की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

रास्ता भूले बादल और बारिश – हिमाचल प्रदेश में 54 साल में सातवीं बार हुई सबसे कम बरसात

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने के बाद नवंबर महीने में भी अब तक बारिश नहीं हुई है. इस साल अक्टूबर महीने में 97 फीसदी तक कम बारिश हुई और नवंबर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

70 सीटें, 246 सांसद : दिल्ली की गलियों में घूम रहे सांसद-कैसे काम कर रहा बीजेपी का माइक्रो मैनेजमेंट?

नई दिल्ली।  दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में बीजेपी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है। कल शनिवार और आज एनडीए के लगभग 246 सांसदों ने दिल्ली में विभिन्न मंडलों में जाकर आज...
हिमाचल प्रदेश

माता चिंतपूर्णी के दर्शनों को आए एक श्रद्धालु की Heart Attack से मौत

भरवाईं (ऊना)। माता चिंतपूर्णी के दर्शनों को आए एक श्रद्धालु की हृदयगति रूकने से मौत हो गई। हरी ओम वर्मा, पुत्र मदन लाल वर्मा, हाउस नंबर-449 गोबिंद नगर नया गांव, तहसील खरड़, जिला मोहाली,...
Translate »
error: Content is protected !!