पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका : कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी भाजपा में शामिल

by

नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी में पंजाब कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी शामिल हो गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भाजपा में शामिल होने से पहले उन्होंने रविवार दोपहर दिल्ली में मुलाकात की। इससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ और जयवीर शेरगिल सहित एक दर्जन नेता पहले ही भाजपा में शामिल चुके है।
वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष राजा वड़िंग के कामकाज से अश्वनी सेखड़ी नाखुश थे। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि सेखड़ी पीपीसीसी अध्यक्ष राजा वड़िंग के कामकाज से असंतुष्ट थे और उनके द्वारा लगातार खुद को नजरअंदाज किया जा रहा था । पंजाब कांग्रेस हालांकि लाख दावे कर ले प्रदेश में अपनी मजबूती को लेकर लेकिन उनकी पार्टी में तो ऐसा लग रहा है कि बीजेपी में जाने की होड़ लगी हुई है. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके है. ऐसे में कांग्रेस पंजाब में अपनी सियासी जमीन खोती नजर आ रही है। अश्वनी सेखड़ी ने कहा कि पूरा देश तरक्की कर रहा है, तो पंजाब या ये बार्डर एरिया के 6 जिले क्यों पीछे रहें। भाजपा से यही मांग की है कि बार्डर एरिया के जिलों की तरक्की के लिए पैकेज जारी करे।

You may also like

पंजाब

कलब गढ़शंकर व कुंदन सिंह फुटबाल कलब बड्डों में हुया मुकावला रहा 2-2 से बराबर

गढ़शंकर: पंजाब फुटबाल एसोसिएयान दुारा करवाई जा रही 35वीं जेसीटी पंजाब स्टेट सुपर फुटबाल लीग के पंजाब सुपर लीग के लिए कवालीफाई दौर का मुकावला बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज के उलंपियन जरनैल सिंह...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

6 महीने पहले ही पता चल जाती है पशुओं की बीमारी – ऊना जिले में है एक ऐसा अस्पताल ( पशु चिकित्सालय ललड़ी)

पशुधन के लिए इलास्टोग्राफी की सुविधा, बीमारियों का आधुनिक तरीके से होता है इलाज रोहित भदसाली। ऊना, 21 अगस्त. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक ऐसा आधुनिक अस्पताल है जहां पशुओं की बीमारी...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

वर्षा के देवता हैं बजीर-ए-चौहार घाटी देव पशाकोट : चौहार घाटी में विभिन्न स्थानों पर देव पशाकोट के हैं अनेक मंदिर, क्षेत्र के हैं सर्वमान्य देवता

एएम नाथ। जोगिन्दर नगर, 05 फरवरी :  हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की पवित्र स्थली है। यहां पर कदम-कदम पर देवी-देवताओं के अनेक पवित्र स्थान मौजूद हैं। इन देवी देवताओं के प्रति लोगों की न...
error: Content is protected !!